Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी शानदार केमिस्ट्री और मजेदार अंदाज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं. हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो में इस जोड़े ने अपनी पहली मुलाकात, शादी और रिश्ते से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए. कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ उनकी हंसी-मजाक ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
प्रोमो की शुरुआत परिणीति और राघव के शो में हाथों में हाथ डाले एंट्री करने से होती है. लेकिन कपिल शर्मा का ध्यान सबसे पहले राघव के नंगे पैरों पर जाता है. मजाक में कपिल पूछते हैं कि क्या राघव ने शादी के बाद नंगे पैर आने का वादा किया था. इसके जवाब में राघव ने हंसते हुए बताया कि उनके जूते चोरी हो गए.
राघव चड्ढा के जवाब के तुरंत बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा जूते लहराते हुए मंच पर आते हैं और बदले में पैसे मांगने का मजेदार ड्रामा रचते हैं, जिसने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. एपिसोड में परिणीति ने खुलासा किया कि वह राघव से पहली बार लंदन में मिली थीं. मुलाकात के तुरंत बाद, उत्सुकता में उन्होंने गूगल पर 'राघव चड्ढा की हाइट' सर्च किया था.
राघव ने भी मजेदार अंदाज में चुटकी ली, 'ये जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है. इसने कहा, 'मैं कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करूंगी,' और राजनेता से शादी हो गई. अब मैं रोज सुबह इससे उठाके बोलता हूं, 'तू बोल राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा.' यह सुनकर दर्शकों की हंसी रुकने का नाम नहीं लिया.
परिणीति और राघव ने 2023 में उदयपुर के द लीला पैलेस में एक शानदार और निजी समारोह में शादी की थी. इस समारोह में उनके करीबी दोस्त, परिवार और बॉलीवुड व राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
परिणीति हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज में दिखाई देंगी, जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और रेंसिल डिसिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं.