Sunjay Kapur Death: मशहूर उद्योगपति और बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक संजय की मौत इंग्लैंड में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक की वजह से हुई. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि हार्ट अटैक का कारण एक छोटी सी मधुमक्खी को बताया जा रहा है.
मधुमक्खी की वजह से संजय कपूर को आया हार्ट अटैक?
जानकारी के अनुसार संजय कपूर इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में अपनी पोलो टीम 'ऑरियस' के साथ मैच खेल रहे थे. खेल के दौरान एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिसके डंक ने उनके गले में जलन पैदा की. इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और वह अचानक घोड़े से गिर गए. तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार मधुमक्खी के डंक से हुई गंभीर एलर्जी (एनाफिलेक्सिस) ने उनके हृदय पर दबाव डाला, जिससे हार्ट अटैक हुआ और उनकी जान चली गई.
करिश्मा कपूर के EX हसबैंड की मौत की असली वजह आई सामने
संजय कपूर सोना कॉम्स्टार के चेयरमैन थे और ऑटोमोटिव उद्योग में एक जाना-माना नाम थे. वह ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के अध्यक्ष भी थे. उनके नेतृत्व में सोना कॉम्स्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपोनेंट्स के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाई.
2003 में करिश्मा कपूर से की थी शादी
संजय का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. उनके दो बच्चे, समायरा और कियान हैं. तलाक के बाद संजय ने पूर्व मॉडल प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा अजारीस है. संजय की मौत की खबर के बाद करिश्मा के घर पर उनकी बहन करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा समर्थन देने पहुंचे.
मौत से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया था दुख
संजय कपूर ने मौत से कुछ घंटे पहले अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई थी. इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.