menu-icon
India Daily

Saiyaara के म्यूजिक कंपोजर ने अहान पांडे को किया एक्सपोज! बताया पर्दे के पीछे का व्यवहार

Ahaan Panday Comparison: मोहित सूरी की जोड़ी ने रोमांटिक सिनेमा को एक नया आयाम दिया है. उनकी नई फिल्म सैय्यारा ने नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. फिल्म के संगीतकार तनिष्क बागची ने अहान पांडे की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ahaan Panday Comparison
Courtesy: Social Media

Ahaan Panday Comparison: यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की जोड़ी ने रोमांटिक सिनेमा को एक नया आयाम दिया है. उनकी नई फिल्म सैय्यारा ने नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. रिलीज के बाद से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और दर्शकों का प्यार बटोर रही है. फिल्म के संगीतकार तनिष्क बागची ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अहान पांडे की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर से की.

अपने एक इंटरव्यू में तनिष्क बागची ने अहान पांडे को 'अगला बड़ा सितारा' करार दिया. उन्होंने बताया, 'मैं पहली बार अहान से यशराज फिल्म्स में मिला था, जब हम टाइटल ट्रैक रिकॉर्ड कर रहे थे. वह बहुत ही विनम्र लड़का है. उसमें न तो हीरो वाले नखरे हैं और न ही कोई एटीट्यूड. वह एक शानदार एक्टर भी है. उस समय, मुझे उसकी अभिनय क्षमता की झलक तो नहीं मिली थी, लेकिन मुझे उसकी ऊर्जा और उपस्थिति पसंद आई.'

कैसा है असल जीवन में अहान पांडे का व्यवहार

तनिष्क ने आगे कहा कि अहान और अनीत के साथ मुलाकात के बाद उन्हें यकीन हो गया था कि सैय्यारा एक बड़ी हिट होगी. अपनी बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि मेरा अंतर्ज्ञान मुझे बता रहा है कि यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है. मुझे पहले से ही अंदाजा था कि वे बहुत बड़े स्टार बनेंगे. मैंने उनसे यह भी कहा कि जब आप बड़े हो जाएं, तो यह मत भूलिए कि आप कहां से आए हैं. बहुत से लोग सफलता और प्रसिद्धि देखते हैं और फिर उड़ान भरना शुरू कर देते हैं और बहुत अलग बन जाते हैं. मैंने बहुत से लोगों को अचानक उठते और गिरते देखा है.'

ऋषि कपूर से अहान की तुलना

सैय्यारा देखने के बाद तनिष्क ने अहान की अभिनय प्रतिभा की तारीफ करते हुए उनकी तुलना ऋषि कपूर से की. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैं ऋषि कपूर सर को देखता था. जब वह गिटार या पियानो बजाते थे, तो वह इसे ऐसे बजाते थे जैसे उन्हें इसे बजाना आता हो. उनका सिंक इतना अच्छा था. यह एक ऐसा कौशल है जो हर एक्टर के पास होना चाहिए. मोहित सर ने इसे अहान को दिया और यह दिखा. फिल्म में क्या एटीट्यूड है उसका! मैं आपको बता रहा हूं, अहान हमारा अगला बड़ा स्टार बनने जा रहा है.'

तनिष्क ने मोहित सूरी के डायरेक्शन की भी तारीफ की. 'जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि मोहित सर ने उसको जैसी ट्रेन बनाई थी, उसने वैसा ही काम किया. उन्होंने अपने डायरेक्शन का हर समय अनुसरण किया. उनमें वह किड़ा है. मुझे आशा है कि वे अपना सिर नीचे रखेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे. वे बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी पहली फिल्म में मोहित सर जैसा शिक्षक मिला.'