menu-icon
India Daily

Dipika Kakar Surgery: कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने शेयर पर किया अपना पहला पोस्ट, लिखा- 'अल्लाह जानता है...'

दीपिका की सर्जरी 6 जून 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई, जिसमें उनके लीवर से टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर, गॉल ब्लैडर और लीवर का एक हिस्सा हटाया गया. उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को दीपिका की सेहत की जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dipika Kakar Surgery
Courtesy: social media

Dipika Kakar Surgery: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़, जो 'ससुराल सिमर का' जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में स्टेज 2 लीवर कैंसर की सर्जरी से गुजरीं. 14 घंटे की इस मुश्किल सर्जरी के बाद दीपिका ने अपने प्रशंसकों के साथ पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा, "अल्लाह देखता है, अल्लाह जानता है, और अल्लाह सब ठीक करेगा." इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया, साथ ही उनकी सेहत को लेकर कई सवाल भी उठाए.

कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने शेयर पर किया अपना पहला पोस्ट

दीपिका की सर्जरी 6 जून 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई, जिसमें उनके लीवर से टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर, गॉल ब्लैडर और लीवर का एक हिस्सा हटाया गया. उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को दीपिका की सेहत की जानकारी दी. शोएब ने बताया कि सर्जरी सफल रही और दीपिका अब आईसीयू से बाहर सामान्य वार्ड में हैं. हालांकि खांसी की वजह से उनके टांकों में दर्द हुआ, लेकिन अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

दो साल के बेटे रुहान से दीपिका ने की मुलाकात

दीपिका ने अपने पहले व्लॉग में भावुक होते हुए कहा, "आप सभी ने मेरे लिए बहुत दुआएं कीं, इसके लिए दिल से शुक्रिया. अस्पताल के स्टाफ और अन्य मरीजों के रिश्तेदारों ने भी मेरे लिए प्रार्थना की, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है." उन्होंने यह भी बताया कि सर्जरी के बाद वह छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाती हैं. दीपिका ने अपने दो साल के बेटे रुहान से अस्पताल में मुलाकात की, जिसने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी.

dipika post
dipika post social media

रिकवरी के लिए लगेगा अभी समय

शोएब ने बताया कि दीपिका की रिकवरी के लिए अभी समय लगेगा और संक्रमण से बचने के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने परिवार और फैंस का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. दीपिका की इस हिम्मत भरी जर्नी ने उनके प्रशंसकों को प्रेरित किया है. सोशल मीडिया पर उनके ठीक होने की कामना करने वाले संदेशों की बाढ़ आ गई है. उनकी यह पोस्ट और व्लॉग न केवल उनकी सेहत की जानकारी देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह इस मुश्किल दौर में कितनी पॉजिटिव और मजबूत बनी हुई हैं.