menu-icon
India Daily

Air India Flight: एयर इंडिया पर क्यों भड़कीं प्रियंका चोपड़ा की बहन, मीरा चोपड़ा?

Air India Flight: एयर इंडिया की उड़ान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 241 लोगों की मौत हो गई, जिसने देश को हिलाकर रख दिया. इस त्रासदी के बीच, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने पति की दुबई उड़ान रद्द करने के लिए एयर इंडिया से रिफंड मांगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Air India Flight
Courtesy: Social Media

Air India Flight: गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से 241 लोगों की मौत हो गई, जिसने देश को हिलाकर रख दिया. इस त्रासदी के बीच, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने पति की दुबई उड़ान रद्द करने के लिए एयर इंडिया से रिफंड मांगा, लेकिन उनकी मांग को नेटिजन्स ने 'बेवकूफाना' करार दिया. यह हादसा, जिसमें सीट 11A पर बैठे विश्वास कुमार रमेश एकमात्र जीवित बचे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने एक्स पर एयर इंडिया की आलोचना की. उन्होंने लिखा, '#एयरइंडिया की असंवेदनशीलता चौंकाने वाली है. मेरे पति 15 जून को दुबई जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण हमने उड़ान रद्द की. एयर इंडिया ने कोई एडवाइजरी न होने का हवाला देकर रिफंड देने से इनकार कर दिया.' उन्होंने एयरलाइन को 'शर्मनाक' बताया और कहा कि टाटा ग्रुप की एयरलाइन से उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.

मीरा चोपड़ा ने एयरलाइन से मांगा रिफंड

जैसे ही मीरा चोपड़ा की ये पोस्ट सामने आई नेटिज़न्स ने मीरा को ट्रोल करते हुए कहा कि डर वैध कारण नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 'रद्द करने की नीति पढ़ें. डर की वजह से रिफंड नहीं मिलता.' दूसरे ने कहा, 'सभी विमान क्रैश नहीं करते. MH370 के बाद भी मलेशियाई एयरलाइंस चली. नुकसान उठाएं.' 

अहमदाबाद विमान हादसा

12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे, एयर इंडिया की उड़ान AI171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ी. टेकऑफ के 33 सेकंड बाद, 1:39 बजे, पायलट ने 'मेडे' कॉल किया और विमान मेघानी नगर में बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर क्रैश हो गया. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई थे. 241 लोगों की मौत हुई, और 50-60 मेडिकल छात्र घायल हुए. विश्वास रमेश, जो सीट 11A पर थे, आपातकालीन निकास के पास होने के कारण बच गए.