menu-icon
India Daily

अब परदे पर दिखाई देगा RSS का 100 साल का सफरनामा, 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आए साथ

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को 'वन नेशन' नाम की वेब सीरीज का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
अब परदे पर दिखाई देगा RSS का 100 साल का सफरनामा, 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आए साथ

RSS: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को 'वन नेशन' नाम की वेब सीरीज का ऐलान किया है. इस वेब सीरीज को बनाने के लिए 6 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक एक साथ आए हैं जिनमें प्रियदर्शन, विवेक अग्निहोत्री, डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी, जॉन मैथ्यू माथन, मंजू बोरा और संजय पूरन सिंह का नाम शामिल है.

इस वेब सीरीज में आरएसएस के 100 साल का सफर और राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दिखाया जाएगा.

पहला पोस्टर हुआ जारी

इस सीरीज का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है. हालांकि सीरीज के कलाकारों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि आरएसएस का आज (24 अक्टूबर) स्थापना दिवस है. इस मौके पर संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ.

 इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि मशहूर गीतकार शंकर महादेवन ने शिरकत की. गौरतलब है कि आरएसएस की स्थापना दशहरे के असर पर 25 सितंबर, 1925 को की गई थी. 2025 में इसकी स्थापना के 100 साल पूरे होंगे.

यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty ने विजयादशमी पर पहनी 100 साल पुरानी साड़ी, दादी को याद कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट