Neha Dhupia on Premartial Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर हुए ट्रोलिंग पर खुलकर बात की और निगेटिव कमेंट्स का जवाब दिया. नेहा, जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं, ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह नीना गुप्ता और आलिया भट्ट जैसी मजबूत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी शादी और बेटी मेहर के जन्म को लेकर लोगों ने सवाल उठाए. नेहा ने 2018 में अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी और छह महीने बाद ही उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ. इस टाइमलाइन को लेकर लोगों ने उनकी शादी के जश्न की बजाय उनकी प्रेग्नेंसी पर उंगलियां उठाईं. नेहा ने कहा, 'लोगों ने मेरी शादी की खुशी मनाने की जगह ये सवाल शुरू कर दिए कि 'छह महीने में बच्चा कैसे हो गया?' आज भी समाज में ऐसी मानसिकता बनी हुई है, जहां लोग महिलाओं की निजी जिंदगी पर सवाल उठाते हैं.'
नेहा धूपिया ने शादी के 6 महीने बाद बेटी होने पर ट्रोल करने वालों की बोलती की बंद
नेहा ने इन टिप्पणियों को हल्के अंदाज में लेते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर हंसी आती है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद को नीना गुप्ता और आलिया भट्ट की लिस्ट में शामिल बताया, जो अपनी जिंदगी के फैसलों को लेकर बेबाक रही हैं. नेहा ने यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी और फैसलों से खुश हैं और ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि नेहा धूपिया ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. वह न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक प्रोड्यूसर, टॉक शो होस्ट और दो बच्चों की मां भी हैं. उनकी यह बेबाकी और आत्मविश्वास प्रशंसकों के लिए प्रेरणा है.