menu-icon
India Daily

Ajey The Untold Story Of A Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को बॉम्बे HC से मिली हरी झंडी, जानें कब रिलीज होगी?

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से रिलीज की अनुमति मिल गई है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी. फिल्म की रिलीज को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के साथ लंबा विवाद चल रहा था, जिसके बाद निर्माताओं ने कोर्ट का रुख किया था. 

antima
Edited By: Antima Pal
Ajey The Untold Story Of A Yogi
Courtesy: social media

Ajey The Untold Story Of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से रिलीज की अनुमति मिल गई है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी. फिल्म की रिलीज को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के साथ लंबा विवाद चल रहा था, जिसके बाद निर्माताओं ने कोर्ट का रुख किया था. 

यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन की कहानी को दर्शाती है. फिल्म में अनंत वी. जोशी लीड रोल में हैं, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव, और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है और इसे सम्राट सिनेमैटिक्स ने प्रोड्यूस किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को बॉम्बे HC से मिली हरी झंडी

सीबीएफसी ने शुरू में फिल्म पर 29 आपत्तियां जताई थीं और इसे सर्टिफिकेशन देने से इनकार कर दिया था. बोर्ड ने फिल्म में कुछ दृश्यों को आपत्तिजनक बताया और निर्माताओं से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाने को कहा. हालांकि निर्माताओं ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की. 

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की बेंच ने फिल्म देखने के बाद फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और इसे दोबारा एडिट करने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने सीबीएफसी के फैसले को रद्द करते हुए फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज की अनुमति दी. कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ा जाए, जिसमें लिखा हो कि यह एक काल्पनिक कहानी है और इसमें रचनात्मक स्वतंत्रता का उपयोग किया गया है.  

फिल्म निर्माताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि यह फिल्म 300 से अधिक कलाकारों और तकनीशियनों की मेहनत का नतीजा है. अब दर्शक जल्द ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकेंगे, जो योगी आदित्यनाथ के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाएगी.