Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत होते ही घर में ड्रामा शुरू हो गया है. शो के पहले ही दिन तान्या मित्तल और एक्ट्रेस अशनूर कौर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. तान्या ने अशनूर पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें 'बद्तमीज' और 'एहसान फरामोश' जैसे तीखे शब्दों से नवाजा. वहीं सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार ने इस विवाद में अशनूर का पक्ष लेते हुए माहौल को शांत करने की कोशिश की.
'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में तान्या मित्तल अपनी नाराजगी खुलकर जताती नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मुझे अशनूर बहुत बद्तमीज लगी. बिना किसी वजह के मुझसे उलझ गई. सामने से लड़ाई क्यों मोल ले रही है? वह मुझसे 10 साल छोटी है, लेकिन अगर मैं फॉर्म में आ गई, तो देखो!' तान्या ने अशनूर पर घर के कामों में मदद न करने और उनकी मेहनत की कद्र न करने का भी आरोप लगाया. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब नाश्ते के दौरान अशनूर ने तान्या को कथित तौर पर 'चुप रह' कहकर टोक दिया. तान्या को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे अशनूर का गलत तरीका करार दिया.
Also Read
- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट है गौरव खन्ना? 'अनुपमा' फेम 'अनुज' ने खुद तोड़ी चुप्पी
- Ganesh Chaturthi 2025: शिल्पा शेट्टी के घर इस बार नहीं होगा गणपति बप्पा का सेलिब्रेशन, एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए खुद बताई वजह
- Joy Banerjee Death: सांस लेने में तकलीफ के चलते अभिनेता जॉय बनर्जी का निधन, 62 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
'बिग बॉस' के घर में शुरू हुआ ड्रामा
दूसरी ओर आवेज दरबार ने तान्या को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि शायद अशनूर का इरादा गलत नहीं था और वह बार-बार बाधित होने की वजह से तीखा जवाब दे बैठीं. आवेज़ ने तान्या से शांत रहने को कहा, लेकिन तान्या अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं. सोशल मीडिया पर फैंस इस मुद्दे पर बंट गए हैं. कुछ लोग तान्या के गुस्से को जायज मान रहे हैं, तो कुछ अशनूर के सपोर्ट में उतर आए हैं.
इस बार है 'घरवालों की सरकार'
'बिग बॉस 19' का यह पहला बड़ा विवाद दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस सीजन में 'घरवालों की सरकार' थीम के साथ कंटेस्टेंट्स को ज्यादा पावर दी गई है, जिससे और भी ड्रामे की उम्मीद है. अब देखना यह है कि तान्या और अशनूर का यह झगड़ा आगे क्या रंग लाता है.