menu-icon
India Daily

आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु लौटे विराट-अनुष्का शर्मा का फैंस ने किया शानदार स्वागत, देखें वीडियो

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की टीम द्वारा 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरु में जश्न के कुछ पल इंस्टाग्राम पर शेयर किए. वीडियो में कोहली उत्साही प्रशंसकों के बीच टीम बस में ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
IPL 2025
Courtesy: social media

IPL 2025: बुधवार को अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शहर के एक्साइटमेंट मूड को शेयर किया. एक क्लिप में इस जोड़े को बेंगलुरु पहुंचते हुए देखा जा सकता है, जिसमें कोहली टीम बस में सवार हैं और उनके चारों ओर सैकड़ों उत्साही समर्थक झंडे लहरा रहे हैं और नारे लगा रहे हैं. उनके बगल में बैठी शर्मा प्रशंसकों के प्यार और प्रशंसा से खुश दिखीं.

'नम्मा बेंगलुरु' का जश्न

शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'नम्मा बेंगलुरु के मौजूदा दृश्य' जिसमें शहर की भावना को दर्शाया गया है क्योंकि यह अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेट क्षणों में से एक का जश्न मना रहा था. एक अन्य स्टोरी में उन्होंने एक क्लिप शेयर की जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट और स्विगी के डिलीवरी एजेंट और अनगिनत स्थानीय लोग विजयी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए सड़कों पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके दिल को छू लेने वाले संदेश में लिखा था, 'इन खुश चेहरों ने बहुत प्यार और धैर्य के साथ इसका इंतजार किया है.'

कोहली का भावुक पल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक रोमांचक फाइनल में मिली जीत विराट कोहली के लिए एक बेहद भावुक पल था. जोश हेजलवुड द्वारा अंतिम गेंद फेंकने के बाद  जिस पर पीबीकेएस के बल्लेबाज शशांक सिंह ने छक्का लगाया - कोहली घुटनों के बल बैठ गए, जीत का एहसास होते ही उनके चेहरे पर आंसू बहने लगे. इसने कोहली और फ़्रैंचाइज़ी दोनों के लिए 18 साल के लंबे इंतजार का अंत किया.