The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास, जिन्हें 'रिबेल स्टार' के नाम से जाना जाता है, अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' के लिए सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस में भारी कटौती की है. आमतौर पर प्रभास एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने 'द राजा साहब' के लिए 100 करोड़ रुपये लेने का फैसला किया है. यानी उनकी फीस में 33 प्रतिशत की कमी आई है, जो लगभग 50 करोड़ रुपये की कटौती है. इस खबर ने फैंस और इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
'राजा साब' बनने के लिए प्रभास ने क्यों घटाई फीस?
प्रभास की फिल्में बड़े बजट के लिए जानी जाती हैं. 'बाहुबली' सीरीज से लेकर 'आदिपुरुष' और 'सालार' तक उनकी हर फिल्म दर्शकों के लिए किसी सिनेमाई उत्सव से कम नहीं होती. लेकिन 'द राजा साहब' के लिए फीस कम करने का उनका फैसला दिखाता है कि वह अपनी कला और कहानी को भी अहमियत देते हैं. सूत्रों का कहना है कि प्रभास ने यह कदम फिल्म के बजट को संतुलित रखने और निर्माताओं को सहूलियत देने के लिए उठाया है.
तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी फिल्म
'द राजा साहब' एक रोमांटिक हॉरर फिल्म है, जिसे मारुति ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास एक नए अवतार में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए खास सरप्राइज होने वाला है. फिल्म में मालविका मोहनन उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी और इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और मरुति प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है.
5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'द राजा साहब'
प्रभास के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि वह न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार कलाकार भी हैं, जो इंडस्ट्री के हित में सोचते हैं. कुछ लोग इसे प्रभास की दरियादिली बता रहे हैं. बता दें कि प्रभास की फिल्म 'राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.