menu-icon
India Daily

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: 14 घंटे चली दीपिका कक्कड़ की कैंसर सर्जरी, 'दर्द' में हैं एक्ट्रेस, पति ने शेयर की हेल्थ अपडेट

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: 3 जून 2025 को टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए 14 घंटे की लंबी सर्जरी से गुजरी. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने 4 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है. उन्होंने लिखा, 'माफ करें, कल रात अपडेट नहीं दे सका.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dipika Kakar Liver Cancer Surgery
Courtesy: Social Media

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 3 जून 2025 को स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए 14 घंटे की लंबी सर्जरी से गुजरी. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने 4 जून को इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है. उन्होंने लिखा, 'माफ करें, कल रात अपडेट नहीं दे सका. सर्जरी 14 घंटे चली. अल्हम्दुलिल्लाह, सब ठीक रहा. दीपिका अभी आईसीयू में हैं. उन्हें थोड़ा दर्द है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.' शोएब ने फैंस की प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह दीपिका के आईसीयू से बाहर आने पर फिर अपडेट देंगे.

दीपिका को मई की शुरुआत में पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हुआ. पहले इसे सामान्य एसिडिटी समझा गया, लेकिन दर्द बढ़ने पर परिवार के डॉक्टर ने जांच की सलाह दी. सीटी स्कैन में उनके लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया. 15 मई को शोएब ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इसकी जानकारी दी, तब ट्यूमर के कैंसरस होने की पुष्टि नहीं हुई थी. 28 मई को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि यह स्टेज 2 लिवर कैंसर है. उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत मुश्किल थे. पेट दर्द के लिए अस्पताल गई, जहां ट्यूमर का पता चला. यह स्टेज 2 कैंसर है.'

दीपिका कक्कड़ की सर्जरी में देरी 

सर्जरी पहले मई के आखिरी हफ्ते में होनी थी, लेकिन दीपिका को 103.9 डिग्री बुखार और फ्लू के कारण इसे टालना पड़ा. शोएब ने बताया कि दीपिका को गॉल ब्लैडर में स्टोन की वजह से भी दर्द हो रहा था. डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि सर्जरी के बाद दीपिका पूरी तरह ठीक हो सकती हैं, क्योंकि कैंसर ट्यूमर तक सीमित है और शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैला.  

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery
Dipika Kakar Liver Cancer Surgery Instagram

दीपिका और शोएब के दो साल के बेटे रूहान ने इस मुश्किल वक्त में समझदारी दिखाई. शोएब ने अपने व्लॉग में बताया, 'रूहान समझ गया है कि मम्मा ठीक नहीं हैं. वह दिन में एक-दो बार मेरे पास आता है, लेकिन फिर चुपचाप चला जाता है.' दीपिका ने भी कहा, 'वह समझता है कि मुझे आराम की जरूरत है.' इस दौरान दीपिका ने रूहान को स्तनपान कराना भी बंद किया, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन था.

फैंसों और सितारों का समर्थन

दीपिका की बीमारी की खबर के बाद फैंसों और सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. ससुराल सिमर का की सह-कलाकार अविका गोर, जयति भाटिया और गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भेजीं. फैंसों ने भी दुआओं भरे संदेश भेजे. एक फैन ने लिखा, 'दीपिका, आप मजबूत हैं, जल्द ठीक होंगी.'