menu-icon
India Daily

Thama Star Cast First Look: 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' से भी खौफनाक है 'थामा'! आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट

बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर मूवी आई है जिन्होंने अपनी डरावनी कहानी से हर किसी के पसीने छुड़ा दिए है. पिछले साल रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. अब ऐसा लग रहा है कि इन सबसे आगे की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसका नाम है 'थामा'.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thama Star Cast First Look
Courtesy: social media

Thama Star Cast First Look: बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर मूवी आई है जिन्होंने अपनी डरावनी कहानी से हर किसी के पसीने छुड़ा दिए है. पिछले साल रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था. अब ऐसा लग रहा है कि इन सबसे आगे की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है जिसका नाम है 'थामा'.

जी हां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना समेत नवाजद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. साथ ही फिल्म के टीजर को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है. मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है और यह दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है.

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' की सफलता के बाद 'थामा' मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का नया अध्याय है, जो डर और हंसी का अनोखा मिश्रण लेकर आ रहा है.

आयुष्मान खुराना इस फिल्म में 'आलोक' के किरदार में हैं, जिन्हें 'इंसानियत की आखिरी उम्मीद' के रूप में पेश किया गया है. उनका लुक रहस्यमयी और आकर्षक है, जो दर्शकों को कहानी के प्रति उत्सुक करता है. दूसरी ओर रश्मिका मंदाना 'तड़का' के रूप में नजर आएंगी, जिन्हें 'रोशनी की एकमात्र किरण' कहा गया है.

उनका किरदार कहानी में रोमांस और रहस्य का तड़का लगाएगा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'यक्षसन' की भूमिका में हैं, जिन्हें 'अंधेरे का बादशाह' बताया गया है. उनका खतरनाक और अनोखा अंदाज दर्शकों को डराने के लिए काफी है. साथ ही परेश रावल 'मिस्टर राम बजाज गोयल' के रूप में हंसी और ड्रामे से एंटरटेन करेंगे.

19 अगस्त को आएगा 'थामा' का टीजर

'थामा' एक सुपरनैचुरल लव स्टोरी है, जो दो अलग-अलग समयरेखाओं में फैली है - आधुनिक दिल्ली और प्राचीन विजयनगर साम्राज्य. फिल्म में आयुष्मान एक इतिहासकार की भूमिका में हैं, जो वैम्पायर मिथकों के रहस्यों को खोलता है, जबकि नवाजुद्दीन एक बदला लेने वाले खलनायक के रूप में डर पैदा करेंगे. यह फिल्म डरावनेपन, कॉमेडी और रोमांस का एक अनोखा मेल है, जो दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी.

मैडॉक फिल्म्स ने 19 अगस्त को 'थामा' के टीजर रिलीज की घोषणा की है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसे हिट्स के बाद, 'थामा' भी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी उम्मीद है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे मैडॉक यूनिवर्स का अगला बड़ा धमाका बता रहे हैं.