Jalaun News: उत्तर के जालौन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 28 साल के पिता ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को रामपुरा में जूही पुल से नीचे यमुना नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पत्नी से चल रहा था विवाद
माधवगढ़ के सर्कल ऑफिसर अंबुज सिंह ने बताया कि आरोपी रज्जन निषाद मधेपुरा का रहने वाला था और कथित तौर पर शराब के नशे में था. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि उसने घरेलू विवाद से तंग आकर गुस्से में यह कदम उठाया. रामपुरा थाना पुलिस के अनुसार, रज्जन और उसकी पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था, उसकी पत्नी कुछ दिन पहले तीनों बच्चियों को छोड़कर मायके चली गई थी. रज्जन ने उसे बार-बार समझाने की कोशिश की, जन्माष्टमी पर उसे फोन कर बुलाया लेकिन वह नहीं लौटी.
बेटी ने चिल्लाकर लोगों को किया इकट्ठा
रज्जन की सबसे बड़ी 6 साल की बेटी सुनीना मौके पर मौजूद थी लेकिन रज्जन ने उसे हानि नहीं पहुंचाई. सुनीना ने इस हादसे के बाद जोर से चिल्लाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. जिन दो बेटियों को रज्जन ने नदी में फेंका उनमें से एक 4 साल की आला और दूसरी 2 साल की छोटी थी.
गोताखोर किए गए तैनात
अधिकारियों ने बताया कि रज्जन और उसकी बेटियों को खोजने के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया है लेकिन नदी उफान पर है जिसकी वजह से उन्हें खोजने में दिक्कत आ रही है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है.