menu-icon
India Daily

Metro In Dino Trailer Out: चार-चार लव स्टोरी का लगेगा तड़का, अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का धांसू ट्रेलर रिलीज

अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यह फिल्म आधुनिक दौर में रिश्तों और भावनाओं की गहराई को बयां करती है. स्टार-स्टडेड कास्ट और मधुर संगीत के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Metro In Dino Trailer Out
Courtesy: social media

Metro In Dino Trailer Out: अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यह फिल्म आधुनिक दौर में रिश्तों और भावनाओं की गहराई को बयां करती है. स्टार-स्टडेड कास्ट और मधुर संगीत के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है. फिल्म अगले महीने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

चार-चार लव स्टोरी का लगेगा तड़का

ट्रेलर में चार जोड़ियों की कहानियां दिखाई गई हैं, जो अलग-अलग इमोशनल चीजों को दिखाती है. आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी एक ताजा और रोमांटिक कहानी पेश करती है, जो युवा प्रेम की झलक देती है. वहीं अली फजल और फातिमा सना शेख की केमिस्ट्री गहरे भावनात्मक रिश्तों को दर्शाती है. नीना गुप्ता और अनुपम खेर की जोड़ी उम्रदराज प्रेम और जिंदगी के अनुभवों को सामने लाती है, जबकि कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी की कहानी रिश्तों की परेशानी को दिखाती है.

अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का धांसू ट्रेलर रिलीज

अनुराग बसु की खासियत उनकी कहानियों में भावनाओं का गहरा चित्रण है और 'मेट्रो...इन दिनों' भी इसका अपवाद नहीं है. ट्रेलर में शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच रिश्तों की बारीकियों को खूबसूरती से दिखाया गया है. प्रीतम का संगीत ट्रेलर को और भी खास बनाता है, जो दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहा है.

4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल नहीं है, बल्कि एक नई कहानी है जो आज के दौर के प्रेम, रिश्तों और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रशंसक अभिनेताओं की तारीफ कर रहे हैं और अनुराग बसु की कहानी कहने की शैली की सराहना कर रहे हैं. 'मेट्रो...इन दिनों' यह दिखाती है कि आधुनिक जीवन में रिश्ते कैसे बदल रहे हैं. 


News Hub
Icon