menu-icon
India Daily

Sikandar Director: 'दिन के सीन को रात में शूट करना पड़ा', सलमान खान की लेटलतीफी से फिल्म डॉयरेक्टर का दिमाग हुआ खराब?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सलमान खान के देर से सेट पर आने की वजह से शूटिंग में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. खास तौर पर दिन के सीन को रात में शूट करना पड़ा, क्योंकि सलमान रात 8 बजे के बाद ही सेट पर पहुंचते थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sikandar Director
Courtesy: social media

Sikandar Director: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सलमान खान के देर से सेट पर आने की वजह से शूटिंग में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. खास तौर पर दिन के सीन को रात में शूट करना पड़ा, क्योंकि सलमान रात 8 बजे के बाद ही सेट पर पहुंचते थे. इस वजह से न सिर्फ क्रू को परेशानी हुई, बल्कि फिल्म में काम कर रहे बाल कलाकारों के लिए भी यह काफी मुश्किल था.

सलमान खान की लेटलतीफी से फिल्म डॉयरेक्टर का दिमाग हुआ खराब?

'सिकंदर' इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी और इसे सलमान खान की वापसी वाली फिल्म के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और यह बुरी तरह फ्लॉप हो गई. मुरुगादॉस ने बताया कि एक बड़े स्टार के साथ काम करना आसान नहीं होता, क्योंकि उनकी व्यस्तता और शेड्यूल की वजह से शूटिंग की योजना बनाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान की स्टार पावर के बावजूद, शूटिंग के दौरान समय प्रबंधन एक बड़ी चुनौती थी.

'दिन के सीन को रात में शूट करना पड़ा'

फिल्म में सलमान खान के साथ कई अन्य कलाकार भी थे और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद थी. लेकिन, कहानी और प्रस्तुति में कमी की वजह से यह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई. मुरुगादॉस, जो इससे पहले 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं, ने माना कि 'सिकंदर' की शूटिंग उनके लिए एक अलग अनुभव था. यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान के देर से सेट पर आने की बात सामने आई है। इंडस्ट्री में उनके इस रवैये की चर्चा पहले भी हो चुकी है.