TRP Report Week 18: 18वें हफ्ते की BARC टीआरपी रिपोर्ट ने टीवी शोज की रैंकिंग में नया रंग भर दिया है. स्टार प्लस पर आने वाला पॉपुलर शो अनुपमा 2.6 की शानदार रेटिंग के साथ पहले पायदान पर कायम है. उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में और झनक टॉप 5 में शामिल हैं. इस हफ्ते कुछ सीरियल्स ने छलांग लगाई, तो कुछ की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली. आइए जानते हैं टीआरपी की इस जंग का हाल.
'अनुपमा' की बादशाहत बरकरार
अनुपमा में अनु की जिंदगी में नए ट्विस्ट्स और प्रेम-राही की नजदीकियां दर्शकों को खूब भा रही हैं. 2.6 की टीआरपी के साथ शो ने अपनी बादशाहत साबित की. उड़ने की आशा 2.4 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रही. सचिन और सायली की सादगी भरी केमिस्ट्री और उनकी कहानी की गहराई ने दर्शकों को बांधे रखा. ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.2 की टीआरपी के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गया. अरमान और अभिरा की कहानी में ड्रामे की कोशिश की गई, लेकिन यह दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. फैंस अब कहानी में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.
सामने आई टीआरपी रिपोर्ट
गुम है किसी के प्यार में 2.1 की टीआरपी के साथ चौथे नंबर पर आया है. भाविका शर्मा की सावी के रूप में वापसी ने शो को नई जान दी है. सावी और नील की जोड़ी और सस्पेंस से भरी कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे शो की रेटिंग में सुधार हुआ. झनक 2.0 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर रही. झनक और अनिरुद्ध की भावनात्मक कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं, लेकिन शो को टीआरपी में बड़ी छलांग के लिए और ट्विस्ट की जरूरत है.
YRKKH की रेटिंग से बढ़ी मेकर्स की टेंशन!
इस हफ्ते अनुपमा ने अपनी मजबूत कहानी से दर्शकों का दिल जीता, जबकि YRKKH की रेटिंग में कमी ने निर्माताओं की टेंशन बढ़ा दी है. GHKKPM में भाविका की एंट्री ने शो को संकट से उबारा, लेकिन क्या यह उछाल बना रहेगा? उड़ने की आशा और झनक की स्थिरता ने उनके फैंस को खुश किया. अब फैंस अगले हफ्ते की टीआरपी का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें IPL और अन्य इवेंट्स के बीच शोज की जंग और रोचक होने वाली है.