menu-icon
India Daily

समय रैना और अपूर्वा मखीजा की 90 दिनों बाद हुई मुलाकात, इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद पहली मुलाकात में ये क्या कर दिया...

Samay Raina Reunites With Apoorva Mukhija: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट (IGL) विवाद के तीन महीने बाद एक बार फिर साथ में समय बिताया. 14 मई, 2025 को समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपूर्वा के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों टोस्ट उठाते नजर आए. अपूर्वा ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें समय, हैबिटेट स्टूडियो के मालिक बलराज घई की पत्नी चांदनी घई का हाथ थामे दिखे. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samay Raina Reunites With Apoorva Mukhija
Courtesy: Social Media

Samay Raina Reunites With Apoorva Mukhija: इंडियाज गॉट लेटेंट (IGL) विवाद के तीन महीने बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा उर्फ द रिबेल किड ने एक बार फिर साथ में समय बिताया. 14 मई, 2025 को समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपूर्वा के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों टोस्ट उठाते नजर आए. अपूर्वा ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें समय, हैबिटेट स्टूडियो के मालिक बलराज घई की पत्नी चांदनी घई का हाथ थामे दिखे. 

अपूर्वा ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत क्यूट.' यह स्टूडियो वह जगह है जहां IGL के एपिसोड शूट हुए थे. इन तस्वीरों ने दोनों की दोस्ती और विवाद के बाद सामान्य स्थिति में वापसी को दर्शाया.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद

IGL विवाद की शुरुआत दिसंबर 2024 में हुई, जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में पैनलिस्ट के रूप में एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा: 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' इस टिप्पणी के साथ-साथ अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी की अश्लील टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना को जन्म दिया. 

Samay Raina Reunites With Apoorva Mukhija
Samay Raina Reunites With Apoorva Mukhija Instagram

शो के क्लिप्स वायरल होने के बाद, रणवीर, समय, अपूर्वा, और आशीष के खिलाफ देशभर में कई FIR दर्ज हुईं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने 10 फरवरी, 2025 को इनके खिलाफ केस दर्ज किया, और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने विवादित एपिसोड हटा लिया.

माफी और कानूनी कार्रवाई

विवाद बढ़ने पर रणवीर ने तुरंत माफी मांगी, जबकि समय ने 12 फरवरी, 2025 को एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैंने अपने चैनल से IGL के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा उद्देश्य केवल हँसाना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा.' अपूर्वा ने 10 अप्रैल, 2025 को यूट्यूब पर एक वीडियो में अपनी आपबीती साझा की, जिसमें वह रोते हुए दिखीं और ट्रोलिंग, रेप, और एसिड अटैक की धमकियों का जिक्र किया. 

उन्होंने अपने चुटकुलों के लिए माफी मांगी. समय, रणवीर, और अपूर्वा 15 अप्रैल, 2025 को तीसरी बार महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने बयान दर्ज कराने पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इन तीनों को अगले आदेश तक शो करने से रोक दिया.