menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: पहले ही नॉमिनेशन टास्क ने घर में मचाया हंगामा, गौरव खन्ना संग तीखी बहस में आवेज दरबार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

'बिग बॉस 19' की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और पहले ही नॉमिनेशन टास्क ने घर में हंगामा मचा दिया है. शो के नए प्रोमो में सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार और टीवी एक्टर गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आवेज ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान गौरव को नॉमिनेट किया और उन्हें चालाक खिलाड़ी कह दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और पहले ही नॉमिनेशन टास्क ने घर में हंगामा मचा दिया है. शो के नए प्रोमो में सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार और टीवी एक्टर गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आवेज ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान गौरव को नॉमिनेट किया और उन्हें चालाक खिलाड़ी कह दिया. इस कमेंट से गौरव हैरान रह गए और दोनों के बीच गरमागरम बहस छिड़ गई.

प्रोमो में दिखाया गया कि नॉमिनेशन टास्क के बाद आवेज और गौरव एक साथ बैठकर बात कर रहे थे. आवेज ने गौरव को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए कहा, 'मुझे एक चीज पसंद नहीं कि कोई स्लाई खेलने की कोशिश करें.' इस पर गौरव ने जवाब दिया, 'तुमने मेरा नाम नतालिया से ऊपर सिर्फ इसलिए लिया क्योंकि तुम्हें मेरी ड्यूटी समझ नहीं आई.'

गौरव ने आगे पूछा, 'क्या तुम्हें लगता है कि नतालिया का खेल में योगदान मुझसे ज्यादा है?' आवेज ने अपनी बात को जस्टिफाई करने की कोशिश की, लेकिन बहस के दौरान वे भावुक हो गए. उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की, जब वे अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए.

यह पहला मौका था जब बिग बॉस 19 के घर में इतना बड़ा ड्रामा देखने को मिला. इस सीजन की थीम 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को ज्यादा पावर दी गई है. गौरव, जो 'अनुपमा' और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए मशहूर हैं, को एक मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा है. वहीं आवेज दरबार, जो एक मशहूर डांस कोरियोग्राफर और इन्फ्लुएंसर हैं, अपनी एनर्जी और स्टाइल से घर में रंग जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इस झगड़े के बाद देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन इस नॉमिनेशन से बचेगा और कौन घर से बाहर होगा.