Alia Bhatt Bungalow: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में अपनी प्राइवेसी को लेकर चर्चा में हैं. उनके 250 करोड़ रुपये के नए आलीशान घर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे आलिया काफी नाराज हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताया और अपनी नाराजगी जाहिर की. आलिया ने इस बात पर जोर दिया कि बिना अनुमति उनके घर की तस्वीरें शेयर करना न केवल उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है, बल्कि यह उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी खतरा है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी दूसरे व्यक्ति के घर का व्यू दिखाई देता है. लेकिन इससे किसी को भी निजी आवासों की फिल्म बनाने और उन वीडियो को ऑनलाइन डालने का अधिकार नहीं मिल जाता. हमारे घर का एक वीडियो जो अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन है, हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई प्रकाशनों द्वारा रिकॉर्ड और पब्लिश किया गया है.'
Also Read
- Teej Katha: हरितालिका तीज पर वायरल हुआ 'तीज व्रत कथा' भोजपुरी गाना, सिंगर अनु दुबे की आवाज ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
- Farah Khan Cook: फराह खान के कुक ने ऐसा क्या किया जो शाहरुख खान को आया गुस्सा, डायरेक्टर से कर दी माफी मांगने की डिमांड!
- Bigg Boss 19: पहले ही नॉमिनेशन टास्क ने घर में मचाया हंगामा, गौरव खन्ना संग तीखी बहस में आवेज दरबार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
उन्होंने आगे लिखा, 'बिना किसी की परमिशन के पर्सनल फोटो या वीडियो बनाना कंटेट नहीं बल्कि उल्लघंन है. बिना अनुमति के किसी की निजी जगह का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना 'कंटेंट' नहीं है - यह उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए.'
'हर व्यक्ति को अपने पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का अधिकार'
आलिया ने अपने बयान में कहा कि वह अपने फैंस और मीडिया से अनुरोध करती हैं कि ऐसे वीडियो और फोटोज को तुरंत हटा लिया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि यह उनके लिए कितना परेशान करने वाला है, क्योंकि हर व्यक्ति को अपने पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का अधिकार है. आलिया ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.