menu-icon
India Daily

डांस फ्लोर हिट बनाने को तैयार, ‘एक चतुर नार’ का टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन फिल्म देगी सिनेमा घरों में दस्तक

फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टाइटल ट्रैक टीजर रिलीज हो गया है. कैलाश खेर की आवाज और वायु और शरण रावत के संगीत से सजा यह गाना डांस फ्लोर हिट बनने का वादा करता है. टीजर में दिव्या खोसला का बोल्ड अंदाज गाने को और खास बनाता है. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
एक चतुर नार
Courtesy: Social Media

Kailash Kher Song: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टाइटल ट्रैक टीजर रिलीज कर दिया गया है और यह दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन रहा है. गाने को अपनी दमदार आवाज में गायक कैलाश खेर ने गाया है, जबकि इसका संगीत वायु और शरण रावत ने तैयार किया है. त्योहारों के मौसम को देखते हुए जारी किए गए इस गाने में एनर्जी, जोश और बीट्स का ऐसा मेल है जो इसे डांस फ्लोर और प्लेलिस्ट दोनों पर खास बना देता है.

गाने का टीजर एक झलक में ही दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. कैलाश खेर की गहरी और ताकतवर आवाज इसमें वायु के लिखे बोलों के साथ एक अलग ही रंग भरती है. गाने का हुक बेहद आकर्षक है और यह एक आधुनिक अंदाज में उसी नाम के पुराने मशहूर गाने की याद दिलाता है.

दिव्या खोसला का स्टाइलिश अवतार 

टीजर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिव्या खोसला एक दमदार और स्टाइलिश अवतार में दिखाई देती हैं. वे अपने किरदार ‘ममता’ के रूप में स्क्रीन पर ऊर्जा और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम पेश करती हैं. उनका यह लुक और तेज टेम्पो गाने को एक बोल्ड और मॉडर्न वाइब देते हैं. यह गाना न सिर्फ एक मनोरंजक डांस ट्रैक है बल्कि इसे महिलाओं की ताकत और आत्मनिर्भरता का एंथम भी कहा जा सकता है.

दिलों और म्यूजिक चार्ट्स दोनों पर राज

निर्माताओं का कहना है कि पूरा ट्रैक रिलीज होने के बाद यह निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों और म्यूजिक चार्ट्स दोनों पर राज करेगा. दर्शक इसे एक पार्टी एंथम और फेस्टिव हिट के रूप में सुनने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म ‘एक चतुर नार’ का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसका निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने मिलकर किया है. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में दिव्या खोसला के साथ नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

रिलीज का बेसब्री से इंतजार

टी-सीरीज प्रस्तुत करती है ‘ए मेरी गो राउंड स्टूडियोज प्रोडक्शन’, जिसने इस फिल्म और इसके संगीत को खास अंदाज में पेश किया है. टाइटल ट्रैक का यह टीजर पहले से ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है. दर्शक अब पूरे गाने और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.