menu-icon
India Daily

‘Baaghi 4’ Trailer X Review: टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त वापसी! ‘बागी 4’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, पढ़े रिव्यू

‘Baaghi 4’ Trailer X Review: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज, जिसमें जबरदस्त एक्शन और खूनी लड़ाइयों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम है. नेटिजन्स ने ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं, कुछ को यह पसंद आया तो कुछ ने हिंसा ज्यादा होने की आलोचना की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baaghi 4 Trailer X Review
Courtesy: Social Media

‘Baaghi 4’ Trailer X Review: 5 साल के लंबे इंतजार के बाद बागी सीरीज अपने चौथे भाग के साथ लौटने को तैयार है. 30 अगस्त, 2025 को रिलीज हुआ ‘बागी 4’ का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त एक्शन और खूनी टकराव को दर्शाया गया है, जिसने दर्शकों को एक बार फिर से ‘बागी’ की दुनिया में खींच लिया है.

ट्रेलर में टाइगर का कई रूपों में दिखना, उनके एथलेटिक और जोशीले एक्शन सीक्वेंस, और संजय दत्त के विलेन अवतार ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की अहम किरदार में दिखाई दी हैं जो खूब चर्चा में हैं. हरनाज, जो अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं, ट्रेलर में अपनी दमदार मौजूदगी से प्रभावित करती हैं.

ट्रेलर देख क्या बोल रहे हैं लोग

ट्रेलर पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां कुछ फैंस ने बागी सीरीज की वापसी को लेकर बेहद उत्साह व्यक्त किया है और टाइगर के एक्शन को काफी सराहा है, वहीं कई ने ट्रेलर की हिंसा और खून-खराबे को बहुत अधिक बताया है.

कई नेटिजन्स ने ‘बागी 4’ के ट्रेलर को रणबीर कपूर की हालिया फिल्म एनिमल से तुलना की है, जहां एक्शन और हिंसा के स्तर को समान बताया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'एक्शन तो जबरदस्त है, लेकिन ये खून-खराबा कुछ ज्यादा ही हो गया है,' तो दूसरे ने कहा, 'टाइगर की वापसी दमदार है, पर उम्मीद है कहानी भी मज़ेदार होगी.'

बागी 4 के बारे में 

‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता ए. हर्ष ने किया है, जो यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसे विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर मिलेगी.

बागी फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने पहली फिल्म में अभिनय किया था. पहली दो फिल्मों को दर्शकों और बॉक्स ऑफिस से सफलता मिली, लेकिन बागी 3 कोविड-19 महामारी के कारण ठीक से सफल नहीं हो पाई थी.