‘Baaghi 4’ Trailer X Review: 5 साल के लंबे इंतजार के बाद बागी सीरीज अपने चौथे भाग के साथ लौटने को तैयार है. 30 अगस्त, 2025 को रिलीज हुआ ‘बागी 4’ का ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त एक्शन और खूनी टकराव को दर्शाया गया है, जिसने दर्शकों को एक बार फिर से ‘बागी’ की दुनिया में खींच लिया है.
ट्रेलर में टाइगर का कई रूपों में दिखना, उनके एथलेटिक और जोशीले एक्शन सीक्वेंस, और संजय दत्त के विलेन अवतार ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की अहम किरदार में दिखाई दी हैं जो खूब चर्चा में हैं. हरनाज, जो अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं, ट्रेलर में अपनी दमदार मौजूदगी से प्रभावित करती हैं.
ट्रेलर पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां कुछ फैंस ने बागी सीरीज की वापसी को लेकर बेहद उत्साह व्यक्त किया है और टाइगर के एक्शन को काफी सराहा है, वहीं कई ने ट्रेलर की हिंसा और खून-खराबे को बहुत अधिक बताया है.
#HarnaazSandhu looks stunning in her debut 😍 excited to see action film that looks raw, brutal & unapologetic… we needed this 🙌 #Baaghi4Trailer
Baaghi 4 is going to be fireworks at the box
Office— शैलजा खत्री (@Surbhi_Sarma) August 30, 2025Also Read
- Bahraich Crocodile Attack: सावधान! बहराइच में मगरमच्छ का लगातार तीसरा हमला, 14 साल के बच्चे को बनाया शिकार, वन विभाग ने दी ये चेतावनी
- Allu Arjun Grandmother Died: अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, हैदराबाद एयरपोर्ट पर इस तरह नजर आए एक्टर, वीडियो वायरल!
- CPL 2025: कायरन पोलार्ड ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के खास क्लब में मारी एंट्री
Baaghi 4 just redefined Bollywood action… dark, massy & INTENSE! #TigerShroff in his most violent avatar yet + #SanjayDutt ’s menacing villain = BLOCKBUSTER 💥
— Nitin sharma (@kushasharm33087) August 30, 2025
Sasta animal = baaghi 4. Koi bewakoof hi hoga jo dekhne jaayega
— BEING DHRUV (@dhruvkotadiya07) August 30, 2025
Honestly who's even watching the sequels of Baaghi that they felt the need to release 3 films in 4 years? #Baaghi4Trailer
— Akash (@akashmishrasays) August 30, 2025
From gravity-defying stunts to jaw-dropping visuals, Baaghi 4 promises to be the BIGGEST in the series. 🚨 #Baaghi4Trailer
— preeti (@preety157) August 30, 2025
Trailer mein visual aur music ka perfect mel hai,
— Veera (@veerakapur3) August 30, 2025
Action ke saath emotions bhi dil ko छूते hain,
Baaghi 4 sabse alag banne wali hai.#Baaghi4Trailer
The madness, the mayhem, the mass appeal—Baaghi 4 is set to be a cult action phenomenon. #Baaghi4Trailer
— krishna (@kiokrishna) August 30, 2025
कई नेटिजन्स ने ‘बागी 4’ के ट्रेलर को रणबीर कपूर की हालिया फिल्म एनिमल से तुलना की है, जहां एक्शन और हिंसा के स्तर को समान बताया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'एक्शन तो जबरदस्त है, लेकिन ये खून-खराबा कुछ ज्यादा ही हो गया है,' तो दूसरे ने कहा, 'टाइगर की वापसी दमदार है, पर उम्मीद है कहानी भी मज़ेदार होगी.'
‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता ए. हर्ष ने किया है, जो यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इसे विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर मिलेगी.
बागी फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने पहली फिल्म में अभिनय किया था. पहली दो फिल्मों को दर्शकों और बॉक्स ऑफिस से सफलता मिली, लेकिन बागी 3 कोविड-19 महामारी के कारण ठीक से सफल नहीं हो पाई थी.