Pawan Singh Viral Video: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनकी सहमति के बिना कमर को छूने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है. हरियाणवी संगीत वीडियो में अपनी अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.
अंजलि का कहना है कि लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने बिना उनकी अनुमति के मंच पर उनकी कमर को छुआ, जो कि उनके लिए एक बेहद असहज अनुभव था.
अंजलि ने इस घटना पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए कहा, 'मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान हूं. मुझे बहुत से संदेश मिल रहे हैं, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस समय क्यों कुछ नहीं किया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा, और क्यों हंसी के साथ प्रतिक्रिया दी?' अंजलि ने यह भी कहा कि लोग यह सोच रहे थे कि वह खुश हैं, जबकि वह भीतर से पूरी तरह टूट चुकी थीं.
Also Read
- राजस्थान के हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ ने दिया इस्तीफा, IPL 2025 में रहा था टीम का खराब प्रदर्शन
- Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी के साथ 'वोट अधिकार यात्रा' में अखिलेश यादव ने मारी एंट्री, तीनों की तिकड़ी करेगी कमाल?
- रोहित शर्मा-विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में दिखा गजब का क्रेज, एक झटके में बिक गए सारे टिकट
अंजलि ने इस घटना के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि जब वह लखनऊ में मंच पर जनता से बात कर रही थीं, तो पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ फंसा हुआ है. पवन ने यह टिप्पणी तब की, जब अंजलि की साड़ी का टैग दिखाई दे रहा था. अंजलि ने इस दौरान सोचा कि शायद टैग निकल आया है, और इस कारण वह मुस्करा दीं. अंजलि ने कहा, 'मैंने सोचा था कि शायद कुछ लगा है, लेकिन जब मैंने अपनी टीम से पूछा तो पता चला कि कुछ भी नहीं था. मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा आया.'
अंजलि ने आगे कहा कि वह इस घटना को मंच के पीछे संबोधित करने की सोच रही थीं, लेकिन पवन सिंह कार्यक्रम के बाद रील बनाने और कार्यक्रम छोड़ने में व्यस्त हो गए. इस बीच, अंजलि को यह भी सूचित किया गया कि पवन सिंह की पीआर टीम बेहद मजबूत है और उन्होंने उन्हें मामले को सार्वजनिक न करने की सलाह दी, क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती थी.
इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से???
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025
ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्यों??क्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR
अंजलि ने कड़े शब्दों में कहा, 'मैं किसी भी लड़की को बिना उसकी इजाजत के टच करने का समर्थन नहीं करती. यह बहुत गलत है. अगर यह हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब देती'.