menu-icon
India Daily

Pawan Singh Viral Video: बिना परमिशन के छूना…, पवन सिंह की ‘घटिया’ हरकत के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का किया ऐलान

Pawan Singh Viral Video: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर लखनऊ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिना उनकी अनुमति के कमर को छूने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pawan Singh Viral Video
Courtesy: Instagram

Pawan Singh Viral Video: हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनकी सहमति के बिना कमर को छूने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान भी कर दिया है. हरियाणवी संगीत वीडियो में अपनी अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

अंजलि का कहना है कि लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह ने बिना उनकी अनुमति के मंच पर उनकी कमर को छुआ, जो कि उनके लिए एक बेहद असहज अनुभव था.

अंजलि राघव ने पवन सिंह पर लगाए आरोप

अंजलि ने इस घटना पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए कहा, 'मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान हूं. मुझे बहुत से संदेश मिल रहे हैं, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस समय क्यों कुछ नहीं किया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा, और क्यों हंसी के साथ प्रतिक्रिया दी?' अंजलि ने यह भी कहा कि लोग यह सोच रहे थे कि वह खुश हैं, जबकि वह भीतर से पूरी तरह टूट चुकी थीं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline)

अंजलि ने इस घटना के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि जब वह लखनऊ में मंच पर जनता से बात कर रही थीं, तो पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां कुछ फंसा हुआ है. पवन ने यह टिप्पणी तब की, जब अंजलि की साड़ी का टैग दिखाई दे रहा था. अंजलि ने इस दौरान सोचा कि शायद टैग निकल आया है, और इस कारण वह मुस्करा दीं. अंजलि ने कहा, 'मैंने सोचा था कि शायद कुछ लगा है, लेकिन जब मैंने अपनी टीम से पूछा तो पता चला कि कुछ भी नहीं था. मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा आया.'  

अंजलि ने की पवन सिंह की निंदा

अंजलि ने आगे कहा कि वह इस घटना को मंच के पीछे संबोधित करने की सोच रही थीं, लेकिन पवन सिंह कार्यक्रम के बाद रील बनाने और कार्यक्रम छोड़ने में व्यस्त हो गए. इस बीच, अंजलि को यह भी सूचित किया गया कि पवन सिंह की पीआर टीम बेहद मजबूत है और उन्होंने उन्हें मामले को सार्वजनिक न करने की सलाह दी, क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती थी. 

अंजलि ने कड़े शब्दों में कहा, 'मैं किसी भी लड़की को बिना उसकी इजाजत के टच करने का समर्थन नहीं करती. यह बहुत गलत है. अगर यह हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब देती'.