बिग बॉस के घर की सबसे खतरनाक लड़ाई, एक ने तो कर दी थी हद पार!
Babli Rautela
2025/08/30 13:19:18 IST
सिद्धार्थ शुक्ला-आसिम रियाज
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और आसिम के बीच तीखी नोकझोंक ने दर्शकों को हैरान कर दिया. दोनों की बहस कई बार हिंसक झड़पों तक पहुंची, जिसने शो को सुर्खियों में ला दिया.
Credit: Social Mediaमधुरिमा तुली-विशाल सिंह
सीजन 13 में मधुरिमा तुली ने विशाल सिंह पर फ्राइंग पैन से हमला कर सबको चौंका दिया.
Credit: Social Mediaजीशान खान-प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस ओटीटी 1 में जीशान का आक्रामक रवैया चर्चा में रहा. प्रतीक के साथ उनकी गाली-गलौज भरी लड़ाई ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया.
Credit: Social Mediaअफसाना खान और शमिता शेट्टी
बिग बॉस 15 में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच मारपीट हुई थी.
Credit: Social Mediaप्रतीक सहजपाल-उमर रियाज
बिग बॉस 15 में प्रतीक और उमर की तीखी तकरार ने शो में ड्रामा जोड़ा. यह झगड़ा सीजन की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक था.
Credit: Social Mediaबानी जे-लोपामुद्रा राउत
सीजन 10 में बानी और लोपामुद्रा के बीच एक टास्क के दौरान भयंकर झगड़ा हुआ. दोनों की बहस ने हिंसक रूप ले लिया, जिसने दर्शकों को हिला कर रख दिया.
Credit: Social Mediaअरमान कोहली-सोफिया हयात
बिग बॉस 7 में अरमान और सोफिया की लड़ाई ने सारी हदें पार कर दीं. सोफिया ने अरमान पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर FIR दर्ज की.
Credit: Social Mediaरश्मि देसाई-देवोलीना भट्टाचार्जी
बिग बॉस 15 में रश्मि और देवोलीना की दोस्ती से दुश्मनी तक की जर्नी चर्चा में रही. उनके बीच हुई तीखी तकरार ने शो को और रोमांचक बनाया.
Credit: Social Mediaकुशाल टंडन-तनिषा मुखर्जी
सीजन 7 में कुशाल और तनिषा के बीच तीखी बहस ने शो में हंगामा मचाया. दोनों के झगड़े ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा.
Credit: Social Media