menu-icon
India Daily

कौन है FA9LA का असली सिंगर? धुरंधर में 'रहमान डकैत' की एंट्री सीन को रातोंरात बनाया ग्लोबल हिट

धुरंधर के सुपरहिट गाने FA9LA से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले बहरीन के रैपर फ्लिपरैची की नेटवर्थ को लेकर जबरदस्त चर्चा है. इस वायरल गाने ने उन्हें भारत समेत कई देशों में स्टार बना दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Flipperachi Net Worth -India Daily
Courtesy: X

धुरंधर फिल्म का गाना FA9LA रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने ने न सिर्फ फिल्म को फायदा पहुंचाया बल्कि इसके सिंगर फ्लिपरैची को भी अंतरराष्ट्रीय पहचान दिला दी. भारत में इस गाने पर लगातार रील्स बन रही हैं और युवा इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से लोग अब फ्लिपरैची की जिंदगी और कमाई के बारे में जानना चाहते हैं.

फ्लिपरैची का असली नाम हुसाम असीम है. वह बहरीन के रहने वाले हैं और खलीजी हिप हॉप सीन का बड़ा नाम माने जाते हैं. उन्होंने पारंपरिक अरब संगीत को आधुनिक रैप के साथ जोड़कर एक अलग पहचान बनाई है. यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता अब अरब देशों से निकलकर एशिया और यूरोप तक पहुंच चुकी है.

रणवीर सिंह की पोस्ट से मिला बड़ा बूस्ट

धुरंधर के रिलीज होने के बाद रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर FA9LA का एक क्लिप शेयर किया था. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को फ्लिपरैची से परिचित कराते हुए इसे फिल्म का सबसे बेहतरीन गाना बताया. इस एक पोस्ट के बाद फ्लिपरैची अचानक भारतीय दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए.

फ्लिपरैची पहले से ही अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने द गेम और शैगी जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ नील के साथ भी एक खास प्रोजेक्ट किया था. यह प्रोजेक्ट अबू धाबी के यास आइलैंड के लिए तैयार किया गया साउंडट्रैक था.

आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब

फ्लिपरैची की मेहनत और लोकप्रियता को 2024 में बड़ा सम्मान मिला. उन्हें बहरीन में आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. इस सम्मान ने उनके करियर को और मजबूती दी और उन्हें अरब जगत के सबसे प्रभावशाली हिप हॉप कलाकारों में शामिल कर दिया.

FA9LA से पहले भी फ्लिपरैची कई हिट गाने दे चुके हैं. उनके चर्चित ट्रैक्स में ई ला शिनो अलकलाम हथा शूफा और नैदा शामिल हैं. इसके अलावा अकुमा याव और हयाला मिन याना जैसे गानों ने भी उनकी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया है.

भारत में क्यों हो रहा है इतना वायरल

FA9LA की बीट्स और एनर्जी भारतीय युवाओं को खूब पसंद आ रही है. यह गाना पहले श्रीलंका में वायरल हुआ और फिर धुरंधर के जरिए भारत में पहुंचा. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस गाने पर हजारों रील्स बनने लगीं. खुद फ्लिपरैची ने भी भारतीय फैंस के लिए सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है.

FA9LA ने यूट्यूब पर सात मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. इससे उनकी आय में बड़ा इजाफा हुआ है. मौजूदा अनुमानों के अनुसार साल 2025 में फ्लिपरैची की अनुमानित आय करीब 248 हजार डॉलर मानी जा रही है. यह आंकड़ा घट बढ़ सकता है और संभावित आय 245 हजार से 361 हजार डॉलर के बीच हो सकती है.