menu-icon
India Daily

Preity Zinta Networth: IPL फाइनल हारने के बाद भी प्रीति जिंटा ने कैसे की करोड़ों की कमाई? कितनी है एक्ट्रेस की नेट वर्थ

Preity Zinta Networth: प्रीति जिंटा अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 6 रन की हार के बाद सुर्खियों में हैं. 3 जून 2025 को हुए फाइनल में भले ही उनकी टीम ट्रॉफी से चूक गई, लेकिन प्रीति का उत्साह और समर्पण फैंस के लिए प्रेरणा बना.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Preity Zinta Networth
Courtesy: Social Media

Preity Zinta Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 6 रन की हार के बाद सुर्खियों में हैं. 3 जून 2025 को हुए फाइनल में भले ही उनकी टीम ट्रॉफी से चूक गई, लेकिन प्रीति का उत्साह और समर्पण फैंस के लिए प्रेरणा बना. मैदान पर उनकी मौजूदगी और खिलाड़ियों के लिए जुनून ने सबका ध्यान खींचा है. प्रीति न केवल एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक चतुर बिजनेसमैन भी हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स में निवेश कर अपनी संपत्ति को कई गुना बढ़ाया.

2008 में प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल के साथ मिलकर पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) को 76 मिलियन डॉलर (लगभग 316 करोड़ रुपये) में खरीदा. प्रीति ने इसमें 4.27 मिलियन डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) का निवेश किया. 2022 तक टीम की कीमत बढ़कर 925 मिलियन डॉलर (लगभग 7700 करोड़ रुपये) हो गई, जो इसे आईपीएल की नौवीं सबसे मूल्यवान टीम बनाती है. 2024 में इसका ब्रांड मूल्य 68 मिलियन डॉलर था, जो पिछले साल से 49% ज्यादा है. प्रीति का यह निवेश उन्हें भारी मुनाफा दे रहा है.

पंजाब किंग्स से कितना कमाती हैं प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स न केवल स्पॉन्सरशिप से कमाई करती है, बल्कि टिकट बिक्री का 80% हिस्सा भी मालिकों को मिलता है. 2023 में टीम ने 252 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के 46 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है. प्रीति की 23% हिस्सेदारी (मोहित बर्मन 48%, नेस वाडिया 23%, करण पॉल 6%) उन्हें इस मुनाफे का बड़ा हिस्सा दिलाती है. 2025 के ऑक्शन में पीबीकेएस ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रचा, जिससे प्रीति की रणनीति की तारीफ हुई.

प्रीति की संपत्ति 

प्रीति की अनुमानित नेटवर्थ 2025 में 15-30 मिलियन डॉलर (लगभग 118-256 करोड़ रुपये) है. उन्होंने मुंबई के पाली हिल में 17 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट और शिमला में 7 करोड़ रुपये का घर खरीदा है. इसके अलावा, लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स में उनका आलीशान घर है, जहां वह पति जीन गुडइनफ और जुड़वां बच्चों, जिया और जय, के साथ रहती हैं. प्रीति की लग्जरी कारों में लेक्सस, पोर्श, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं.