फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 13 दिसंबर को भारत में अपने GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत की है. कोलकाता में उनके आगमन के साथ ही फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह दौरा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सिनेमा राजनीति और खेल जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी इसे खास बना रही है.
कोलकाता पहुंचने पर लियोनल मेसी का जोरदार स्वागत किया गया. इसी दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मेसी से मुलाकात की और उनका सम्मान किया. यह मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. इसके बाद मेस्सी हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की.
हैदराबाद में मेसी का स्वागत और भी भव्य रहा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने फलकनुमा पैलेस में फुटबॉल आइकन का शानदार अभिनंदन किया. इस दौरान कई राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी मौजूद रहीं. मेसी की मौजूदगी ने शहर में खास माहौल बना दिया.
Shah Rukh Khan meets football star Lionel Messi! Two worlds, one legendary moment for the ages! 🔥#IIFA #Bollywood #SRK #Messi pic.twitter.com/thbIEFU95w
— IIFA (@IIFA) December 13, 2025Also Read
- धुरंधर में नहीं था अक्षय खन्ना का Viral मोमेंट, जानें ‘रहमान डकैत’ ने बिना रिहर्सल के एक टेक में कैसे खुद किया क्रिएट
- बलूचिस्तान पहुंचा धुरंधर का जादू...अक्षय खन्ना के डांस वीडियो पर सरहद पार झूमे बलूची, देखें वीडियो
- 50 साल के कॉमेडियन सुनील पाल को ये क्या हुआ? ढिली शर्ट, पैरों में चप्पल देख परेशान हुए फैंस
14 दिसंबर को लियोनल मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम सबसे ज्यादा चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आ सकते हैं. दोनों ही अभिनेता फिटनेस और स्पोर्ट्स के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनका मेसी के साथ जुड़ना फैंस के लिए खास होने वाला है.
स्पोर्टिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एक पैडल गेम आयोजित किया जा सकता है. इस गेम में भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. इसमें विराट कोहली रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम सामने आ रहे हैं. अगर यह आयोजन होता है तो यह खेल प्रेमियों के लिए यादगार पल बन सकता है.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर के भी मुंबई में लियोनल मेसी से मिलने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि करीना कई बार अपने बेटों तैमूर और जेह के मेसी के बड़े फैन होने की बात कर चुकी हैं. अगर यह मुलाकात होती है तो यह भी सुर्खियों में रहेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लियोनल मेसी का मुंबई दौरा दोपहर करीब 3.30 बजे शुरू होगा. वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया जाएंगे, जहां उनके सम्मान में एक पैडल कप आयोजित किया जाएगा. इसके बाद एक फैशन शो भी रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड सितारे हिस्सा ले सकते हैं. बच्चों के लिए एक खास मास्टरक्लास भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगी.