menu-icon
India Daily

भारत पहुंचते ही छा गए लियोनल मेसी, फुटबॉल के 'किंग' से मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स

फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत भारत में कर दी है. कोलकाता से शुरू हुआ यह दौरा मुंबई और दिल्ली तक जाएगा, जहां शाहरुख खान से लेकर जॉन अब्राहम और करीना कपूर जैसे कई बड़े सेलेब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Lionel Messi GOAT India Tour 2025 -India Daily
Courtesy: Social Media

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 13 दिसंबर को भारत में अपने GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत की है. कोलकाता में उनके आगमन के साथ ही फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यह दौरा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सिनेमा राजनीति और खेल जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी इसे खास बना रही है.

कोलकाता पहुंचने पर लियोनल मेसी का जोरदार स्वागत किया गया. इसी दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मेसी से मुलाकात की और उनका सम्मान किया. यह मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. इसके बाद मेस्सी हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

हैदराबाद में जोरदार अंदाज में हुआ मेसी का स्वागत

हैदराबाद में मेसी का स्वागत और भी भव्य रहा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने फलकनुमा पैलेस में फुटबॉल आइकन का शानदार अभिनंदन किया. इस दौरान कई राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियां भी मौजूद रहीं. मेसी की मौजूदगी ने शहर में खास माहौल बना दिया.

मुंबई में बॉलीवुड सितारों की एंट्री

14 दिसंबर को लियोनल मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनका कार्यक्रम सबसे ज्यादा चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आ सकते हैं. दोनों ही अभिनेता फिटनेस और स्पोर्ट्स के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनका मेसी के साथ जुड़ना फैंस के लिए खास होने वाला है.

स्पोर्टिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एक पैडल गेम आयोजित किया जा सकता है. इस गेम में भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम शामिल हो सकते हैं. इसमें विराट कोहली रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम सामने आ रहे हैं. अगर यह आयोजन होता है तो यह खेल प्रेमियों के लिए यादगार पल बन सकता है.

मेसी से मिलने पहुंची करीना कपूर

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर के भी मुंबई में लियोनल मेसी से मिलने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि करीना कई बार अपने बेटों तैमूर और जेह के मेसी के बड़े फैन होने की बात कर चुकी हैं. अगर यह मुलाकात होती है तो यह भी सुर्खियों में रहेगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, लियोनल मेसी का मुंबई दौरा दोपहर करीब 3.30 बजे शुरू होगा. वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया जाएंगे, जहां उनके सम्मान में एक पैडल कप आयोजित किया जाएगा. इसके बाद एक फैशन शो भी रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड सितारे हिस्सा ले सकते हैं. बच्चों के लिए एक खास मास्टरक्लास भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगी.