menu-icon
India Daily

ब्रेजा कार और 20 लाख मांग रहा था दूल्हा, दूल्हन ने वापस लौटाई बारात, देखें वीडियो

बरेली में शादी के वक्त दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये और ब्रेजा कार की मांग की. मांग पूरी न होने पर शादी तोड़ दी गई, जिसके बाद दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया और न्याय की मांग की.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Bride Rejects Marriage India daily
Courtesy: @SunilAstay x account

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज प्रथा की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां शादी के आखिरी समय में दूल्हा पक्ष ने भारी भरकम दहेज की मांग रख दी. मांग पूरी न होने पर न सिर्फ शादी तोड़ दी गई, बल्कि लड़की के परिवार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. 

जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली का है, जहां एक युवती की शादी तय थी और बारात पूरे तामझाम के साथ लड़की के घर पहुंची थी. लड़की के पिता ने परंपरा के अनुसार बारातियों का स्वागत किया और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन जैसे ही शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, दूल्हा और उसके परिजनों ने अचानक दहेज की नई मांग रख दी.

दूल्हा पक्ष ने कितने की रखी मांग?

आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने लड़की के पिता से 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेजा कार की मांग की. जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई और कहा कि इतनी बड़ी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है, तो दूल्हा और उसके पिता भड़क गए. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, शादी के फेरे नहीं होंगे.

कैसा था वहां का माहौल?

सबसे हैरानी की बात यह रही कि बाराती पहले आराम से खाना खाकर बैठे रहे और इसके बाद बिना किसी शर्म के शादी तोड़कर वहां से चले गए. इस दौरान लड़की के परिवार के साथ कथित तौर पर गाली गलौच भी की गई. यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुल्हन ने क्या लिया एक्शन?

जब इस दहेज की मांग की जानकारी दुल्हन तक पहुंची, तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने साफ कहा कि जो लोग उसके पिता और भाई का अपमान कर सकते हैं, उनके साथ वह जीवन नहीं बिता सकती. उसने कहा कि शादी से ज्यादा आत्मसम्मान जरूरी है.

दुल्हन ने प्रशासन से न्याय की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी परिवार इस तरह की दहेज की मांग कर किसी लड़की और उसके परिजनों को अपमानित न कर सके.