बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज प्रथा की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां शादी के आखिरी समय में दूल्हा पक्ष ने भारी भरकम दहेज की मांग रख दी. मांग पूरी न होने पर न सिर्फ शादी तोड़ दी गई, बल्कि लड़की के परिवार के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बरेली का है, जहां एक युवती की शादी तय थी और बारात पूरे तामझाम के साथ लड़की के घर पहुंची थी. लड़की के पिता ने परंपरा के अनुसार बारातियों का स्वागत किया और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन जैसे ही शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, दूल्हा और उसके परिजनों ने अचानक दहेज की नई मांग रख दी.
बरेली की घटना — दहेजखोरी का निर्लज्ज चेहरा।
— Sunil Astay (@SunilAstay) December 14, 2025
इस रथ पर सवार इस आदमी को देख रहे हैं?
यह लड़का बरेली का है।
कथित तौर पर इसने 20 लाख रुपये और एक ब्रेज़ा कार दहेज में मांगी।
जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो, आख़िरी क्षणों में शादी तोड़ दी गई। और हैरानी की बात यह है कि बारात में आए लोग,… pic.twitter.com/tSZxMsjXI2
आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने लड़की के पिता से 20 लाख रुपये नकद और एक ब्रेजा कार की मांग की. जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई और कहा कि इतनी बड़ी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है, तो दूल्हा और उसके पिता भड़क गए. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, शादी के फेरे नहीं होंगे.
सबसे हैरानी की बात यह रही कि बाराती पहले आराम से खाना खाकर बैठे रहे और इसके बाद बिना किसी शर्म के शादी तोड़कर वहां से चले गए. इस दौरान लड़की के परिवार के साथ कथित तौर पर गाली गलौच भी की गई. यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब इस दहेज की मांग की जानकारी दुल्हन तक पहुंची, तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने साफ कहा कि जो लोग उसके पिता और भाई का अपमान कर सकते हैं, उनके साथ वह जीवन नहीं बिता सकती. उसने कहा कि शादी से ज्यादा आत्मसम्मान जरूरी है.
दुल्हन ने प्रशासन से न्याय की मांग की और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी परिवार इस तरह की दहेज की मांग कर किसी लड़की और उसके परिजनों को अपमानित न कर सके.