menu-icon
India Daily

The Legend Of Hanuman 3 Teaser: 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन का टीजर हुआ रिलीज तो दर्शकों ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर साधा निशाना

The Legend Of Hanuman Season 3 Teaser: डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी एनिमेटेड वेब सीरीज 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन की पहली झलक शेयर कर दी है. 47 सेकेंड के इस वीडियो को देख फैंस में जोश भर गया है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
The Legend Of Hanuman 3 Teaser: 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन का टीजर हुआ रिलीज तो दर्शकों ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर साधा निशाना

नई दिल्ली: 'आदिपुरुष' को रिलीज हुए लगभग पंद्रह दिन हो चुके हैं. इस फिल्म को ग्राफिक्स, डायलॉग और कैरेक्टराइजेशन को लेकर जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' निर्माताओं की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. इसका टीजर रिलीज किया गया है जिसे देखकर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और 'आदिपुरुष' के निर्माताओं को इससे सबक लेने के लिए भी कह रहे हैं.

[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=LTHgtweikow[/youtube-video]

 

मेकर्स ने किया अनाउंस

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' का टीजर रिलीज किया है और लिखा, 'जिनका हो रहा है बेसब्री से इंतजार, आ रहे हैं महाबली हनुमान. देखिये महाबली हनुमान की कहानी का अगल चरण. जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है द लेजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 3.'

यूजर्स का रिएक्शन 

इस तरह 'दे लेजेंड ऑफ हनुमान' के सीजन तीन के टीजर पर फैन्स खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘आदिपुरुष वालों सीखो. वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, ‘हमें यह चाहिए न कि ओम राउत की आदिपुरुष.’ वहीं, एक कमेंट आया है, ‘आदिपुरुष से कहीं बेहतर. इस तरह से इस टीजर की जमकर तारीफ हो रही है.’