Avika Gor Wedding: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की घोषणा कर फैंस को खुशखबरी दी है. यह ऐलान उन्होंने कलर्स चैनल के नए रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के ग्रैंड प्रीमियर में किया. इस खास मौके पर अविका भावुक हो गईं और उन्होंने कहा 'जिन लोगों ने मुझे बालिका वधू के रूप में प्यार दिया, अब मैं आपसे असल जिंदगी में वधू बनने के लिए आशीर्वाद मांगती हूं.' यह उनके लिए एक फुल-सर्कल मोमेंट था, क्योंकि उनके करियर की शुरुआत इसी चैनल से हुई थी.
'बालिका वधू' की आनंदी ने फैंस को दी गुड न्यूज
शो के प्रीमियर एपिसोड में अविका ने अपने दिल की बात शेयर की. उन्होंने बताया कि 'बालिका वधू' ने उन्हें न केवल पहचान दी, बल्कि जिंदगी को नए नजरिए से देखने की ताकत भी सिखाई. अविका ने कहा, 'मिलिंद मेरे लिए एक मजबूत सहारा रहे हैं. जब उन्होंने मुझसे शादी के लिए पूछा, तो मैंने बिना सोचे हां कह दी. यह मेरी जिंदगी का सबसे आसान फैसला था.' उनकी इस भावुक बात ने दर्शकों का दिल जीत लिया. शो में एक खास पल तब आया, जब एक AI-जनरेटेड सीन दिखाया गया, जिसमें मिलिंद का चेहरा 'बालिका वधू' के जगदीश के किरदार में जोड़ा गया, जिसे देखकर अविका की आंखें नम हो गईं.
अविका और मिलिंद पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं और जून 2025 में उनकी सगाई हुई थी. मिलिंद एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक एनजीओ चलाते हैं. दोनों की केमिस्ट्री 'पति पत्नी और पंगा' में देखने लायक होगी, जहां वे अपनी लव स्टोरी को फैंस के साथ शेयर करेंगे. यह शो 2 अगस्त 2025 से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे कलर्स और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. अविका के फैंस इस घोषणा से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.