The Family Man 3: मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए खुशखबरी! अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है. रिलीज से पहले मेकर्स ने सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया, जिसमें मनोज बाजपेयी अपने आइकॉनिक किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है और सोशल मीडिया पर #TheFamilyMan3 ट्रेंड करने लगा है.
सीजन 3 के साथ 'श्रीकांत तिवारी' की दमदार वापसी
'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी की भूमिका में दिखेंगे, जो एक मिडिल-क्लास फैमिली मैन होने के साथ-साथ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का गुप्त जासूस भी है. पोस्टर में मनोज का गंभीर लुक और बैकग्राउंड में टाइमर का इशारा इस सीजन में नए खतरे और रोमांच की ओर संकेत करता है. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे फैमिली मैन पर सबकी नजरें. #TheFamilyManOnPrime नया सीजन जल्द आ रहा है.'
सीरीज का निर्माण राज निदिमोरु और कृष्णा डीके (राज एंड डीके) ने किया है, जिन्हें अपनी शानदार कहानी और रोमांचक निर्देशन के लिए जाना जाता है. इस सीजन में प्रियामणि (सुचित्रा), शरद केलकर, शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा जैसे मूल कलाकार वापसी करेंगे. इसके अलावा जयदीप अहलावत की एंट्री ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. जयदीप का किरदार श्रीकांत के सामने एक मजबूत चुनौती पेश करेगा, जिससे दोनों के बीच रोमांचक टकराव देखने को मिलेगा.
पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग दिसंबर 2024 में पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है. मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि यह सीजन नवंबर 2025 में रिलीज हो सकता है, खासकर दिवाली के आसपास. इस बार कहानी में कोविड-19 महामारी जैसे समकालीन मुद्दों को भी छुआ जाएगा, साथ ही श्रीकांत और सुचित्रा की रिश्ते की जटिलताओं पर फोकस होगा.
फैंस के लिए खुशखबरी
सोशल मीडिया पर फैंस ने पोस्टर की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'श्रीकांत तिवारी की वापसी! यह सीजन ब्लॉकबस्टर होगा.' पहले दो सीजन्स की तरह ही, इस बार भी एक्शन, सस्पेंस और ह्यूमर का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. क्या श्रीकांत इस बार भी देश और परिवार दोनों को बचा पाएंगे? इंतजार अब और लंबा नहीं है.