menu-icon
India Daily

Sridevi Birth Anniversary: ‘आप आज भी 26 की हैं’, श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी कपूर ने कही दिल की बात, शेयर की अनदेखी तस्वीर

Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी की 62वीं जयंती पर बोनी कपूर ने उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया और मजाकिया अंदाज में लिखा कि वह आज भी 26 साल की हैं. उन्होंने 1990 की जन्मदिन पार्टी की पुरानी तस्वीर भी साझा की. फैन्स ने इस पोस्ट पर प्यार और सम्मान जताते हुए उन्हें सिनेमा की अमर सुपरस्टार बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sridevi Birth Anniversary
Courtesy: Social Media

Sridevi Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी करोड़ों फैंस के दिलों में राज करते हैं. अगर आज एक्ट्रेस जिंदा होती तो वह अपना 62वां जन्मदिन मना रही होतीं. उनके निधन के सात साल बाद भी पति बोनी कपूर हर साल इस दिन उन्हें याद करते हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से श्रीदेवी की एक तस्वीर साझा कर कैप्शन लिखा, 'हां, आज आप 62 साल की नहीं हैं. आप 26 साल की हैं जन्मदिन मुबारक हो, हम अभी भी आपके सभी जन्मदिनों की यादें ताजा कर रहे हैं.'

बोनी कपूर ने एक और पोस्ट में 1990 में चेन्नई में हुई जन्मदिन पार्टी की तस्वीर शेयर की, जिसमें श्रीदेवी अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा, 'उस वक्त मैंने उन्हें उनके 26वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जबकि वह उनका 27वां जन्मदिन था, ताकि उन्हें महसूस हो कि वह और जवान हो रही हैं. लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि मैं उन्हें चिढ़ा रहा था.'

बोनी कपूर की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

बोनी कपूर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, 'हमेशा हमारे दिलों में.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उस प्रतिष्ठित महिला के लिए अपार सम्मान और आभार, जो आज भी हमारे दिलों में बसती है.' तीसरे फैन ने एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार लुटाते हुए लिखा, 'एकमात्र महिला सुपरस्टार… हमें आपकी याद आती है, लीजेंड.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

श्रीदेवी का फिल्मी सफर

श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया और भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार का दर्जा पाया. 24 फरवरी 2018 को दुबई में दुर्घटनावश डूबने से उनका निधन हुआ. उन्होंने जून 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी. उनकी दो बेटियां – जान्हवी कपूर और खुशी कपूर – फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का चलाने की कोशिश में लगी हुई है हैं. जान्हवी फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी की तैयारी कर रही हैं, जो 29 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. वहीं, खुशी की पिछली फिल्म नादानियां सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रही थी.