menu-icon
India Daily

Sardar ji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की एंट्री से मचा बवाल, हानिया आमिर को देख भड़के लोग

Sardar ji 3 Movie: 27 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रविवार रात को एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने लॉन्च किया. लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर जैसे ही सामने आया, उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की खबर ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

भारत में पाकिस्तान के कलाकारों पर लगे बैन के बावजूद हानिया का पंजाबी फिल्म में दिखना कई लोगों को खटक रहा है. खासकर, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और तब से पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति नहीं दी गई है.

हालांकि, विवाद बढ़ने से पहले फिल्म के मेकर्स ने स्पष्ट किया कि 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी. फिर भी, फिल्म में हानिया की उपस्थिति पर सवाल उठना लाजिमी है. अब देखना ये होगा कि इस फैसले के बाद भारतीय दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी.


Icon News Hub