menu-icon
India Daily

KBC 17 में देश की शेरनियों का जलवा! स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा सुन दंग रह गए बिग बी

KBC 17: केबीसी 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना की तीन वीरांगनाओं से ऑपरेशन सिंदूर की रोमांचक कहानी सुनेंगे. इस मिशन में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए थे, जो पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
KBC 17
Courtesy: Social Media

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 17 का प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन भारतीय रक्षा बलों की तीन वीरांगनाओं – कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) का स्वागत करते नजर आएंगे. प्रोमो में देशभक्ति का माहौल देखते ही बनता है, जब बिग बी और दर्शक 'भारत माता की जय' के नारों से स्टूडियो गूंजा देते हैं.

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साझा किए गए प्रोमो की शुरुआत में कर्नल सोफिया, विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा हॉट सीट पर बैठती दिखाई दे रही हैं.

केबीसी 17 का स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि तीनों वीरांगना शो के होस्ट से बातचीत करती हैं. कर्नल सोफिया बताती हैं, 'पाकिस्तान ये करता चल रहा है. तो जवाब देना बनता था सर. इसलिए ऑपरेशन सिन्दूर को प्लान किया गया.'

विंग कमांडर व्योमिका सिंह आगे कहती हैं – 'रात को एक बजकर पांच मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक, पच्चीस मिनट में खेल खत्म कर दिया.'

वहीं, कमांडर प्रेरणा देवस्थली बताती हैं – 'लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ.'

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में 

ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और वायु सेना का एक मिशन था, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 22 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.

इस स्वतंत्रता दिवस महाउत्सव स्पेशल एपिसोड को दर्शक 15 अगस्त रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और Sony LIV पर देख पाएंगे. प्रोमो में कर्नल सोफिया के यह शब्द – 'ये एक नया भारत नई सोच के साथ है' – देश के आत्मविश्वास और ताकत का सशक्त संदेश देते हैं.