Bigg Boss 19 Premiere Date: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. फैंस इस शो के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब प्रीमियर डेट, थीम और संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. यह सीजन अब तक का सबसे लंबा होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को छह महीने तक बांधे रखेगा. आइए जानते हैं इस शो से जुड़ी हर खास बात.
सलमान खान के शो की हर डिटेल्स आई सामने!
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड प्रीमियर 3 अगस्त 2025 को रात 9 बजे होगा. यह शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा. इस बार शो का थीम 'टाइम का तांडव' से प्रेरित है, जो पिछले सीजन की तरह समय और भविष्य पर आधारित होगा. प्रोमो में सलमान खान टाइम मशीन और घड़ी जैसे प्रतीकों के साथ नजर आएंगे, जो शो में टेक्नोलॉजी और ड्रामे का तड़का जोड़ने का इशारा देता है. इस थीम के तहत बिग बॉस हाउस में अनोखे टास्क और ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
शो में होगी इन कंटेस्टेंट की एंट्री!
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार शो में बॉलीवुड और टीवी सितारों पर फोकस होगा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को इस सीजन में शामिल नहीं किया जाएगा. संभावित कंटेस्टेंट्स में ममता कुलकर्णी (‘करण अर्जुन’ फेम), गौतमी कपूर और राम कपूर (टीवी कपल), गौरव तनेजा (यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट), अपूर्वा मुखर्जी (फिटनेस एंथुजियास्ट), धीरज धूपर (‘कुंडली भाग्य’ फेम) और फैसल शेख (मिस्टर फैसु) जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा राज कुंद्रा और कृष्णा अभिषेक के नाम भी चर्चा में हैं. हालांकि आधिकारिक लिस्ट प्रीमियर के करीब सामने आएगी.
'बिग बॉस 19' ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लगाने को तैयार
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीजन में एक सीक्रेट रूम होगा, जहां नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को रखा जाएगा और एविक्शन केवल दर्शकों के वोट से होगा. शो का सेट इस बार भी करजत में बनाया गया है. सलमान खान की मेजबानी और नए ट्विस्ट्स के साथ 'बिग बॉस 19' ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लगाने को तैयार है. फैंस को अब बस शो के प्रीमियर का इंतजार है.