menu-icon
India Daily

'सैयारा' की सक्सेस से चमकी अहान पांडे की किस्मत, जीता ये खास अवार्ड, एक्टर की मां ने खास अंदाज में दी बधाई

बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे ने हाल ही में बेस्ट IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है. उनकी मां ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए अपने बेटे को सोशल मीडिया पर बधाई दी. इस पोस्ट पर अहान की चाची भावना पांडे, अभिनेता बॉबी देओल और अभय देओल सहित कई सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Saiyaara Actor Ahaan Panday
Courtesy: social media

Saiyaara Actor Ahaan Panday: बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे ने हाल ही में बेस्ट IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड जीतकर एक नया मुकाम हासिल किया है. उनकी मां ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए अपने बेटे को सोशल मीडिया पर बधाई दी. इस पोस्ट पर अहान की चाची भावना पांडे, अभिनेता बॉबी देओल और अभय देओल सहित कई सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की.

अहान ने मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनकी सह-कलाकार अनीत पड्डा थीं. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और दोनों कलाकार रातोंरात स्टार बन गए. अहान की एक्टिंग और स्क्रीन प्रजेंस की खूब तारीफ हुई, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई. IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड जीतना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उनकी प्रतिभा और मेहनत का सबूत है.

'सैयारा' की सक्सेस से चमकी अहान पांडे की किस्मत

डीने पांडे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मेरे बेटे अहान के लिए यह गर्व का पल है. तुमने अपने जुनून और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया. IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड जीतने की बधाई!" उनकी इस पोस्ट पर भावना पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा, "अहान को बहुत-बहुत बधाई! हम सब तुम पर गर्व कर रहे हैं." बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की, जबकि अभय देओल ने अहान को "फ्यूचर स्टार" कहकर शुभकामनाएं दीं.

'सैयारा' की सफलता और इस अवॉर्ड ने अहान को इंडस्ट्री में और मजबूत स्थिति दी है. फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अहान ने इस मौके पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार, दोस्तों और दर्शकों का समर्थन के लिए आभारी हूं." अहान की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व महसूस कराया है, बल्कि बॉलीवुड में उनकी जगह को और पक्का कर दिया है.