menu-icon
India Daily

The Ba***ds of Bollywood Twitter Review: 'शाहरुख खान की टक्कर का कोई...' 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आर्यन खान को देख फैंस हुए इम्प्रेस

The Ba***ds of Bollywood Twitter Review: आज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का पहला टीजर जारी कर दिया है. शेयर किए गए टीजर में उनका शाहरुख़ खान वाला अंदाज आपको कह देगा, 'जैसा बाप, वैसा बेटा.' यह झलक इंटरनेट पर छा गई है और अब नेटिजन्स इस पर अपनी राय साझा कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
The Ba___ds of Bollywood Twitter Review
Courtesy: Social Media

The Ba***ds of Bollywood Twitter Review: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स ने आज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का पहला टीजर जारी कर दिया है. शेयर किए गए टीजर में उनका शाहरुख़ खान वाला अंदाज आपको कह देगा, 'जैसा बाप, वैसा बेटा.' यह झलक इंटरनेट पर छा गई है और अब नेटिजन्स इस पर अपनी राय साझा कर रहे हैं.

आइए देखते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स को पहली नजर में लगा कि आर्यन खान अपने पिता, सुपरस्टार शाहरुख खान की हूबहू नकल हैं. सभी को उनके हाव-भाव और टीजर वीडियो में उनके अंदाज को बहुत पसंद आया. 

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्विटर रिव्यू

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, 'आर्यन खान बहुत अच्छे लग रहे हैं! और इसके अलावा, उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है! बिल्कुल रणवीर कपूर की तरह, जो अपने पिता और दादा की तरह एक बेहतरीन एक्टर साबित हुए हैं.

दूसरे ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आर्यन खान बॉलीवुड में बाहरी लोगों पर आधारित एक शो का निर्देशन कर रहे हैं? यह तो ऐसा है जैसे कोई अरबपति जीवन रक्षा गाइड लिख रहा हो. दिलचस्प. #TheBadsOfBollywood.'

तीसरे ने लिखा था, 'एक अभिनेता के रूप में आर्यन खान बिल्कुल कमाल के होने चाहिए. लेकिन जैसा कि शाहरुख ने कहा कि फिलहाल परिवार में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. #TheBadsOfBollywood.' 

एक और ने लिखा, 'आर्यन खान बिल्कुल शाहरुख जैसे लग रहे हैं.' किसी ने लिखा, 'सच में मुझे लगा कि यह शाहरुख ही हैं, जब तक कि आर्यन खान की पूरी झलक सामने नहीं आई.'

आखिर में, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आर्यन खान के 30 सेकंड के स्क्रीन टाइम में इन सभी नए कलाकारों के कुल समय से ज्यादा आभा कैसे है? सचमुच अपने पिता के बेटे.'

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बारे में

इस वेब सीरीज का लेखन और डायरेक्शन आर्यन खान ने किया है. गौरी खान द्वारा निर्मित, इसमें लक्ष्य और सहर बाम्बा अहम किरदार में हैं. इन दोनों के अलावा, इसमें बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वेब शो मनोरंजन की एक स्टाइलिश लेकिन अराजक दुनिया पेश करेगा. इसका पहला टीजर 20 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा. शो की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है; हालांकि, कथित तौर पर, यह इसी साल रिलीज होगा.