The Ba***ds of Bollywood Twitter Review: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के मेकर्स ने आज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का पहला टीजर जारी कर दिया है. शेयर किए गए टीजर में उनका शाहरुख़ खान वाला अंदाज आपको कह देगा, 'जैसा बाप, वैसा बेटा.' यह झलक इंटरनेट पर छा गई है और अब नेटिजन्स इस पर अपनी राय साझा कर रहे हैं.
आइए देखते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स को पहली नजर में लगा कि आर्यन खान अपने पिता, सुपरस्टार शाहरुख खान की हूबहू नकल हैं. सभी को उनके हाव-भाव और टीजर वीडियो में उनके अंदाज को बहुत पसंद आया.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, 'आर्यन खान बहुत अच्छे लग रहे हैं! और इसके अलावा, उनकी एक्टिंग भी लाजवाब है! बिल्कुल रणवीर कपूर की तरह, जो अपने पिता और दादा की तरह एक बेहतरीन एक्टर साबित हुए हैं.
@iamsrk Bhai ab aapka competitor Apka beta bollywood ka beta Aryan Khan se hoga ,🤣 bacch kr rahna kahi Sara record tod na de 😜
— Advocate ss (@QAhmad12930095) August 17, 2025
दूसरे ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आर्यन खान बॉलीवुड में बाहरी लोगों पर आधारित एक शो का निर्देशन कर रहे हैं? यह तो ऐसा है जैसे कोई अरबपति जीवन रक्षा गाइड लिख रहा हो. दिलचस्प. #TheBadsOfBollywood.'
Aryan Khan looks so good! And besides that, his acting is also top-notch! Just like how Ranveer Kapoor has turned out to be a fantastic actor like his dad and granddad. Aryan Khan too has become one.
— Travis Kutty (@TravisKutty) August 17, 2025
तीसरे ने लिखा था, 'एक अभिनेता के रूप में आर्यन खान बिल्कुल कमाल के होने चाहिए. लेकिन जैसा कि शाहरुख ने कहा कि फिलहाल परिवार में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. #TheBadsOfBollywood.'
Aryan Khan directing a show about outsiders in Bollywood? That’s like a billionaire writing a survival guide. Intrigued. #TheBadsOfBollywood
— F (@Only_Here_For_U) August 17, 2025
एक और ने लिखा, 'आर्यन खान बिल्कुल शाहरुख जैसे लग रहे हैं.' किसी ने लिखा, 'सच में मुझे लगा कि यह शाहरुख ही हैं, जब तक कि आर्यन खान की पूरी झलक सामने नहीं आई.'
Aryan Khan directing a show about outsiders in Bollywood? That’s like a billionaire writing a survival guide. Intrigued. #TheBadsOfBollywood
— F (@Only_Here_For_U) August 17, 2025
आखिर में, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आर्यन खान के 30 सेकंड के स्क्रीन टाइम में इन सभी नए कलाकारों के कुल समय से ज्यादा आभा कैसे है? सचमुच अपने पिता के बेटे.'
Aryan Khan as an actor should be absolute fire. 🔥But as SRK said no competition in the family for the time being. #TheBadsOfBollywood
— .нαℓωααι. #KKR (@tomnjerrytwo) August 17, 2025
Aryan Khan looks like ai srk
— pensionkitension (@cokeconnoiss3ur) August 17, 2025
Seriously thought it's SRK until the full glimpse of Aryan Khan was revealed https://t.co/ioTpo00vBk
— SRKsbot (@SRKsbot) August 17, 2025
a huge loss for Bollywood that Aryan Khan is not going into acting. He has everything, the screen presence, the dialogue delivery, the looks, the rizz, the smile, the charm, the aura and most importantly a proper Hindi diction. We have been robbed. https://t.co/ndalJsY9f5
— sohom (@AwaaraHoon) August 17, 2025
इस वेब सीरीज का लेखन और डायरेक्शन आर्यन खान ने किया है. गौरी खान द्वारा निर्मित, इसमें लक्ष्य और सहर बाम्बा अहम किरदार में हैं. इन दोनों के अलावा, इसमें बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वेब शो मनोरंजन की एक स्टाइलिश लेकिन अराजक दुनिया पेश करेगा. इसका पहला टीजर 20 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा. शो की रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है; हालांकि, कथित तौर पर, यह इसी साल रिलीज होगा.