menu-icon
India Daily

'बहुत खतरनाक आदमी है', PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए खड़गे, वायरल हुआ वीडियो

बिहार के सासाराम में एक विपक्ष की रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी पर लाल किले से दिए अपने भाषण में आरएसएस की तारीफ को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं होती तब तक लोगों के वोट, अधिकार और उनकी आजादी सुरक्षित नहीं है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bahut khatarnak aadmi hai Mallikarjun Kharge lashes out PM Modi over vote theft claims in Bihar rall

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर उनके स्वतंत्रता दिवस को दिए गए भाषण को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत ही खतरनाक व्यक्ति हैं, जिन्हें सत्ता से हटाया जाना चाहिए.

बिहार के सासाराम में एक विपक्ष की रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी पर लाल किले से दिए अपने भाषण में आरएसएस की तारीफ को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं होती तब तक लोगों के वोट, अधिकार और उनकी आजादी सुरक्षित नहीं है.

RSS आजादी के खिलाफ था

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस देश की आजादी के खिलाफ थी और पीएम मोदी ने लाल किले से ऐसे लोगों की तारीफ की. खड़गे ने कहा, 'आपका (RSS) कोई भी व्यक्ति आजादी की लड़ाई के दौरान जेल नहीं गया, वे लोग अंग्रेजों से नौकरी मांगते थे और अंग्रेजों से कहते थे कि हम लोग आपके साथ रहना चाहते हैं. अगर पीएम लाल किले से ऐसे लोगों का नाम ले रहे हैं तो आजादी के मतवालों की आत्माएं क्या कह रही होंगी.'

मोदी बहुत खतरनाक आदमी है

उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में है तब तक ना तो संविधान और न ही लोगों के अधिकार सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि मोदी बहुत खतरनाक आदमी है. जब तक आप उन्हें सत्ता से नहीं हटाएंगे आपके वोट, अधिकार, आजादी और संविधान बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी लोगों के वोट चोरी कर रहे हैं, युवाओं की नौकरी और किसानों का एमएसपी चोरी कर रहे हैं.