Sanam Teri Kasam 2: ‘सनम तेरी कसम’ के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने पाकिस्तानी कलाकारों की सीमा पार आतंकवाद पर ‘चुप्पी’ और भारत विरोधी बयानों की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन करने का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी भारतीय मंच को उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए. यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम उल्लंघन के बाद बढ़ते तनाव के बीच आया है.
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. कई पाकिस्तानी हस्तियों, जिनमें माहिरा खान, फवाद खान, और मावरा होकेन शामिल हैं, ने इस ऑपरेशन को ‘कायरतापूर्ण’ और ‘अनुचित’ करार दिया.
मावरा, जो राधिका और विनय की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में नजर आई थीं, ने अपने ट्वीट में भारतीय सेना की कार्रवाई की निंदा की, जिससे विवाद और गहरा गया. अब अपने एक बयान में फिल्म के डायरेक्टर राधिका और विनय ने कहा, 'सीमा पार आतंकवाद के कारण दशकों से निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है. इससे भी दुखद है पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी या उनके भारत विरोधी बयान, जो यहां काम, प्यार और सम्मान पा चुके हैं.'
उन्होंने भारतीय सरकार के पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, 'हमारी सरकार का फैसला बिल्कुल सही है. न एक रुपया, न एक मिनट, और न ही कोई भारतीय मंच इनके लिए होना चाहिए. राष्ट्र सर्वोपरि है!'
‘सनम तेरी कसम’ के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी मावरा के बयान पर कड़ा रुख अपनाया. 10 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं इस फिल्म के अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मावरा के भारत विरोधी बयानों के बाद मैं ‘सनम तेरी कसम 2’ का हिस्सा नहीं बनूंगा, अगर पिछली कास्ट को शामिल किया गया.' हर्षवर्धन का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने उनके राष्ट्रवादी रुख की तारीफ की.