menu-icon
India Daily

Fake Facebook Account: इस एक्ट्रेस का बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, फैन्स से पैसे मांग रहा साइबर बदमाश

Kusha Kapila Fake Facebook Account: कुशा कपिला ने अपने फैंस को एक फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में आगाह किया है, जो उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर पैसे मांग रहा है. 10 मई 2025 को कुशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैंस से सतर्क रहने की अपील की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kusha Kapila Fake Facebook Account
Courtesy: Instagram

Kusha Kapila Fake Facebook Account: मशहूर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने फैंस को एक फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में आगाह किया है, जो उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर पैसे मांग रहा है. 10 मई 2025 को कुशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फैंस से सतर्क रहने की अपील की. इस अकाउंट के बायो में लिखा था, 'छोटा और बेवकूफ', और इसके 122K फॉलोअर्स थे, जबकि यह केवल तीन लोगों को फॉलो करता था.

कुशा ने लिखा, 'इस समय इस मुद्दे को उठाने के लिए माफी मांगती हूं, लेकिन यह फेसबुक पेज मेरा नहीं है और न ही मैं इसे चलाती हूं. कृपया सभी अनुचित संदेशों या पैसे के अनुरोधों को अनदेखा करें.' उन्होंने उन फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस फर्जी अकाउंट की ओर उनका ध्यान दिलाया. कुशा ने यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दी, लेकिन यह खबर तेजी से वायरल हो गई.

कुशा कपिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट

कुशा ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की, जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम उल्लंघन को लेकर तनाव चरम पर है. उन्होंने माना कि यह समय संवेदनशील है, लेकिन फैंस की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी था. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की तारीफ हो रही है, क्योंकि फर्जी अकाउंट्स के जरिए ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

ट्रोल को दिया था करारा जवाब

हाल ही में कुशा ने एक ट्रोल को भी सबक सिखाया था, जिसने उनकी छुट्टियों की तस्वीरों पर अश्लील टिप्पणी की. कुशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मूनपगलू, सनपगलू, स्काईपगलू, सीपगलू, ब्रीजपगलू, वाइब पगलू.' एक यूजर ने डीएम में आपत्तिजनक कमेंट किया, 'लडपगलू भी बन जाओ आओ.' इस पर कुशा भड़क गईं और उन्होंने लिखा, 'आपके जैसे लोगों की वजह से कितनों की मानसिक सेहत खराब होती होगी. मैं आपके लिए दो साल की थेरेपी का खर्च उठाने को तैयार हूं, ताकि आप किसी खुश महिला पर अपनी दरिंदगी न दिखाएं. मुझे thaapadmarungi@sudharjasaale.com पर लिखें.' इस जवाब ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.