menu-icon
India Daily

पर्दे पर निभाया पाकिस्तानी आर्मी मेजर का किरदार, चार साल बड़ी एक्ट्रेस पर आया दिल, मां-बाप के खिलाफ जाकर इस एक्टर ने रचाई थी शादी

परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह ने भागकर शादी कर ली थी क्योंकि उनके माता-पिता उनके अपने से बड़ी उम्र की अभिनेत्री से शादी करने के खिलाफ थे. इस जोड़े के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यमन सेठी और आयुष्मान सेठी है. यह परिवार अब अपने यूट्यूब व्लॉग की बदौलत पॉपुलर हो गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Parmeet Sethi Archana Puran Singh
Courtesy: social media

Parmeet Sethi Archana Puran Singh: शाहरुख खान और काजोल द्वारा अभिनीत 1995 की बॉलीवुड क्लासिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भारत के इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस रोमांटिक ड्रामा ने न केवल आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई, बल्कि परमीत सेठी ने सिमरन के मंगेतर कुलजीत सिंह के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत भी की.

पर्दे पर निभाया पाकिस्तानी आर्मी मेजर का किरदार,

परमीत द्वारा निभाई गई दूसरी सबसे मशहूर भूमिका 2004 की युद्ध ड्रामा फिल्म लक्ष्य में पाकिस्तानी मेजर शाहबाज हमदानी की है, जिसमें ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा भी थे. फिल्मों में आने से पहले ही परमीत सेठी ने 1992 में अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह से शादी कर ली थी. उन्होंने 'मोहब्बतें', 'कुछ कुछ होता है' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है.

चार साल बड़ी एक्ट्रेस पर आया दिल

1962 में जन्मीं अर्चना, परमीत से चार साल बड़ी हैं, जिनका जन्म 1966 में हुआ था. कुछ साल पहले 'द कपिल शर्मा शो' में इस जोड़े ने बताया था कि कैसे उन्होंने भागकर शादी कर ली थी क्योंकि परमीत के माता-पिता उनके रिश्ते के खिलाफ थे. अर्चना 2019 से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की परमानेंट गेस्ट हैं.

मां-बाप के खिलाफ जाकर इस एक्टर ने रचाई थी शादी

अपनी शादी के बारे में बात करते हुए परमीत ने कहा 'उसने मुझे शादी करने के लिए मजबूर किया और रात 11 बजे हमने शादी करने का फैसला किया. हम पंडित को खोजने के लिए निकल पड़े और रात 12 बजे, पंडित भी कहने लगा, 'तुम भागे हुए हो? लड़की बालिक है?' मैंने कहा 'मेरे से ज्यादा बालिक है.' उसने कहा कि यह सही तरीका नहीं है, और हमें सुबह शुभ समय का इंतजार करना चाहिए. हमने उसे कुछ पैसे दिए और वह अगली सुबह 11 बजे आया फिर हमने शादी कर ली.'

सम्बंधित खबर