menu-icon
India Daily

Diljit Dosanjh Nail Print: नेल एक्सटेंशन पर दिलजीत दोसांझ के डेब्यू 'मेट गाला 2025' वाला लुक वायरल, देखें नेल आर्टिस्ट ने क्या किया कमाल?

Diljit Dosanjh Nail Print: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में पंजाबी संस्कृति को शान से पेश किया, और नेल आर्टिस्ट ने उनके लुक को नेल एक्सटेंशन पर उतारकर कला की नई मिसाल कायम की. यह दोनों ही पंजाबी गौरव और भारतीय प्रतिभा का जश्न है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh Nail Print
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh Nail Print: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. अपने शाही ‘महाराजा लुक’ के साथ उन्होंने पंजाबी संस्कृति को ग्लोबल स्टेज पर बुलंद किया. अब एक नेल आर्टिस्ट ने उनके इस आइकॉनिक लुक को नेल एक्सटेंशन पर फिर से बनाकर फैंस को हैरान कर दिया है. यह नेल आर्ट किसी चमत्कार से कम नहीं है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

10 मई 2025 को एक नेल आर्टिस्ट ने जेल नेल लैकर का इस्तेमाल कर दिलजीत के मेट गाला 2025 लुक को नेल एक्सटेंशन पर उतारा. इस कला में दिलजीत की जवेल-स्टडेड पगड़ी, पन्ना जड़ित आभूषण, और पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह से प्रेरित नेकपीस की बारीक डिटेलिंग देखने को मिली. आर्टिस्ट ने छोटे-छोटे ब्रश और सटीक तकनीक से इस लुक को इतनी खूबसूरती से बनाया कि फैंस दंग रह गए. एक यूजर ने X पर लिखा, 'यह नेल आर्ट तो दिलजीत के लुक जितना ही शाही है!'

दिलजीत का मेट गाला 2025 लुक

दिलजीत ने 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए मेट गाला में डेब्यू किया. उन्होंने प्रबल गुरुंग की डिजाइन की गई आइवरी शेरवानी, पंजाब के नक्शे और गुरमुखी लिपि से सजी केप, और जवेल-स्टडेड पगड़ी पहनी. उनके लुक को गोलेचा ज्वेल्स के डायमंड नेकलेस और शेर के सिर वाले किरपान ने पूरा किया, जो महाराजा भूपिंदर सिंह की भव्यता को दर्शाता था. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं हूं पंजाब. ब्लैक डैंडीइज़्म थीम से प्रेरित होकर मैं अपनी पगड़ी, संस्कृति और मातृभाषा पंजाबी को मेट गाला में लाया.'

Diljit Dosanjh Nail Print
Diljit Dosanjh Nail Print Instagram

पटियाला नेकलेस का विवाद

दिलजीत के स्टाइलिस्ट सोहेल मुगल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे महाराजा भूपिंदर सिंह का 1000 कैरेट का पटियाला नेकलेस उधार लेना चाहते थे, जिसे 1928 में कार्टियर ने बनाया था. लेकिन संग्रहालय में सीलबंद होने के कारण यह संभव नहीं हुआ. इसके बाद, गोलेचा ज्वेल्स ने महाराजा के संग्रह से प्रेरित आभूषण बनाए, जिसमें टर्बन ब्रोच और नेकलेस शामिल थे. दिलजीत के इस लुक को वोग के पाठकों ने मेट गाला 2025 का टॉप लुक चुना.