menu-icon
India Daily

Actress Dating Rumours: करोड़पति एक्ट्रेस के प्यार में पड़ा डायरेक्टर, पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट शेयर कर मचाया तहलका

Actress Dating Rumours: राज निदिमोरू और एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले कुछ समय से जंगल में आग की तरह फैल रही हैं. इस बीच, राज की पत्नी श्यामाली डे की एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu Dating Rumours
Courtesy: Social Media

Actress Dating Rumours: फिल्म मेकर राज निदिमोरू और एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के बीच डेटिंग की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इस बीच, राज की पत्नी श्यामाली डे की एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दी है. राज और सामंथा ने इन अफवाहों पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

श्यामाली डे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था, 'समय उजागर करता है, कर्म सुधारता है, ब्रह्मांड विनम्र होता है.' इस पोस्ट को फैंस ने राज और सामंथा की डेटिंग अफवाहों से जोड़ा. एक रेडिट यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कर्म वास्तविक है! श्यामाली चुपचाप इसका इंतजार कर रही थी.' राज और श्यामाली की शादी 2015 में हुई थी. 2022 में उनकी अलगाव की खबरें आई थीं, लेकिन 2023 में श्यामाली की वैलेंटाइन डे पोस्ट में राज के साथ तस्वीरें थीं. दोनों ने अलगाव की अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया.

सामंथा और राज की डेटिंग अफवाहें

सामंथा और राज को हाल ही में कई मौकों पर एक साथ देखा गया. तिरुपति बालाजी मंदिर में उनकी मौजूदगी ने डेटिंग की अफवाहों को जन्म दिया. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक में वह उनके कंधे पर सिर टिकाए नजर आईं. दोनों को पिकलबॉल खेलते और शुभम के प्री-रिलीज इवेंट में साथ देखा गया. सामंथा की टीम ने साथ रहने की खबरों को 'बकवास' बताया, लेकिन फैंस उन्हें 'सामराज' कहकर पुकार रहे हैं. 

Shhyamali De
Shhyamali De Instagram

राज निदिमोरू, जो राज और डीके की जोड़ी का हिस्सा हैं, और सामंथा ने द फैमिली मैन 2 और सिटाडेल: हनी बनी में साथ काम किया. उनकी अगली परियोजना रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम नेटफ्लिक्स पर आएगी. सामंथा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत शुभम का निर्माण किया, जिसमें राज भी शामिल थे. वह मां इंति बंगाराम में अभिनय और निर्माण करेंगी.

श्यामाली की पोस्ट ने मचाई सनसनी

श्यामाली की पोस्ट और सामंथा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक यूजर ने लिखा, 'सामंथा और राज का रिश्ता अब छिपा नहीं है.' दूसरों ने श्यामाली के लिए सहानुभूति जताई, एक ने लिखा, 'उनकी पोस्ट में दर्द झलक रहा है.' कुछ फैंस सामंथा का समर्थन कर रहे हैं, कहते हैं, 'वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की हकदार है.'