menu-icon
India Daily

Manish Malhotra Post: रेखा के न्यू लुक ने बटोरीं सुर्खियां, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हईं ये एक्ट्रेसेस

Manish Malhotra Party: मनीष मल्होत्रा ​​ने अपनी हालिया सफलताओं का जश्न मनाने के लिए एक शानदार पोर्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Manish Malhotra Post: रेखा के न्यू लुक ने बटोरीं सुर्खियां, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में शामिल हईं ये एक्ट्रेसेस

नई दिल्ली: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)​​​​ वर्तमान में अपने कॉउचर शो 2023 और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की भारी सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. मनीष मल्होत्रा ​​ने अपनी हालिया सफलताओं का जश्न मनाने के लिए एक शानदार पोर्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल हुए, जिसकी इनसाइड फोटोज ने सभी का ध्यान खींच लिया है.

सोशल मीडिया पोस्ट

आपको बता दें, सामने आई फोटो में मनीष मल्होत्रा ​​के अलावा रेखा, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, परिणीति चोपड़ा और उनके एक दोस्त को देखा गया. फोटो को शेयर करते हुए 

उन्होंने कैप्शन में लिखा - ‘काम पर लंबे दिन के बाद घर पर ऐसी शामें आरामदायक और मजेदार होती हैं और #रेखाजी, @parineetichopra, @janhvikapoor, @khushi05k, मुस्कान के साथ और भी खास होती हैं.’

तस्वीर में रेखा हमेशा की तरह ब्लैक को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं परिणीति चोपड़ा ब्लैक ड्रेस और नो-मेकअप लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं, जबकि जान्हवी कपूर व्हाइट ड्रेस और खुशी कपूर ब्लैक क्रॉप टॉप में खूब जच रही थीं.