बॉलीवुड में इस हफ्ते एक पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा रिलीज होने वाला है. जंगली पिक्चर्स की अपकमिंग फिल्म 'हक' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की यह फिल्म बिना किसी कट के क्लियर हो गई है.
भारत में CBFC ने इसे UA 13+ सर्टिफिकेट दिया है, जबकि UAE, UK, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सेंसर बोर्ड्स ने PG या PG15 रेटिंग दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की, लिखा कि जब कहानी सच्चाई बोलती है, तो कोई कट नहीं लगता.
फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'हक' 1980 के दशक की एक सच्ची घटना से प्रेरित है – शाह बानो केस. यह फिल्म एक महिला के हक की लड़ाई को दिखाती है. यामी गौतम ने शाजिया बानो का रोल निभाया है, जो एक ऐसी औरत है जिसका पति अब्बास (इमरान हाशमी) दूसरी शादी के बाद बच्चों की गुजारा भत्ता बंद कर देता है. ट्रिपल तलाक देकर उसे चुप कराने की कोशिश करता है, लेकिन शाजिया अदालत जाती है. यह केस महिलाओं के अधिकार, धर्म, यूनिफॉर्म सिविल कोड और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर राष्ट्रीय बहस छेड़ देता है.
'HAQ' CLEARED IN INDIA, UAE, UK, AUSTRALIA, NEW ZEALAND... #JungleePictures' #Haq – starring #EmraanHashmi and #YamiGautamDhar – has received censor clearance in #India, #UAE, #UK, #Australia, and #NewZealand.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2025
⭐️ #India: Certified UA 13+ by CBFC on 28 Oct 2025.
⭐️ #UAE:… pic.twitter.com/CaVeom53DY
निर्देशक सुपर्ण एस वर्मा ने इसे बैलेंस्ड तरीके से पेश किया है, जहां दोनों पक्षों की बात रखी गई है. फिल्म में इमरान हाशमी एक स्मार्ट वकील के रोल में हैं, जो नैतिक दुविधाओं से जूझते हैं. यामी गौतम की परफॉर्मेंस को लेकर काफी तारीफ हो रही है. वे कहती हैं कि यह रोल उनके लिए चैलेंजिंग था, लेकिन महिलाओं की आवाज उठाने का मौका मिला. सपोर्टिंग कास्ट में शीबा चड्ढा, डीजे फ्लूक, डेनिश हुसैन, राहुल मित्रा और वर्तिका सिंह जैसे कलाकार हैं.
प्रोडक्शन बावेजा स्टूडियोज, जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और डीजे फ्लूक प्रोडक्शन का है. रेशु नाथ ने स्क्रिप्ट लिखी है. ट्रेलर लॉन्च पर इमरान ने कहा कि फिल्म सेंसिटिव टॉपिक को टच करती है, लेकिन इमोशनल डेप्थ के साथ. यामी ने कहा कि यह हर उस महिला की कहानी है जो अपने हक के लिए लड़ती है. हालांकि रिलीज से ठीक पहले कंट्रोवर्सी भी हो गई. शाह बानो की बेटी सिद्दीक़ा बेगम ने फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. उनका आरोप है कि फिल्म उनकी मां की जिंदगी को बिना इजाजत दिखा रही है.