menu-icon
India Daily

Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई 'रेड 2', जानें कब और कहां देखें अजय देवगन की फिल्म

फिल्म 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म को ऑनलाइन देखने का इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raid 2 OTT Release
Courtesy: social media

Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा चुकी है. 1 मई 2025 को रिलीज हुई इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म को ऑनलाइन देखने का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि 'रेड 2' कब और कहां स्ट्रीम होगी, साथ ही इसकी कहानी और स्टारकास्ट के बारे में...

बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई 'रेड 2'

'रेड 2' की कहानी पहले भाग से सात साल बाद शुरू होती है. अजय देवगन एक बार फिर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं, जो अपनी 75वीं छापेमारी में एक भ्रष्ट और प्रभावशाली राजनेता दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. कहानी भोज नामक काल्पनिक शहर में सेट है, जहां अमय को निलंबन और जानलेवा धमकियों का सामना करना पड़ता है. फिर भी वह काले धन के विशाल साम्राज्य को उजागर करने की जिद पर अड़ा रहता है. कहानी में रोमांच, ड्रामा और ट्विस्ट का जबरदस्त तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है.

राजकुमार गुप्ता ने किया है फिल्म का निर्देशन

फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर (मालिनी पटनायक), सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, राजत कपूर, अमित सियाल और श्रुति पांडे जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. रितेश की विलेन की भूमिका को खूब सराहा गया है, जबकि सौरभ शुक्ला ने अपने किरदार से हल्का-फुल्का हास्य जोड़ा है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और इसे टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी 'रेड 2'

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रेड 2' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. बॉलीवुड फिल्मों के सामान्य ट्रेंड के अनुसार यह फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के 60 दिन बाद यानी 27 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है. हालांकि अगर शेड्यूल में बदलाव हुआ, तो यह जुलाई के पहले हफ्ते (4 या 5 जुलाई) में रिलीज हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म अपने दमदार कथानक और शानदार अभिनय के लिए जानी जा रही है. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया, तो नेटफ्लिक्स पर इस रोमांचक कहानी का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए.