Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर, एक्ट्रेस और डांसर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी मां के वायरल पपराज़ी इंटरेक्शन पर उठे सवालों का जवाब दिया है. उनकी मां ने एक वीडियो में धनश्री की मेहनत और लचीलेपन की तारीफ की थी, जिसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने पीआर स्टंट करार दिया. धनश्री ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी मां का वह पल पूरी तरह से स्वाभाविक और भावनात्मक था. उन्होंने अपनी मां को ट्रोलिंग से बचाने की इच्छा जताई और अपनी जर्नी पर फोकस करने की बात कही.
बातचीत में धनश्री ने कहा, 'मेरी मां ने मेरी कड़ी मेहनत की तारीफ की थी, और यह एक जैविक और खास पल था. हम एक स्टोर से निकल रहे थे, यह बिल्कुल भी योजनाबद्ध नहीं था. मैं अपने परिवार को मनोरंजन की दुनिया की नकारात्मकता से दूर रखने की कोशिश करती हूं. कोई क्यों चाहेगा कि उनके माता-पिता को निशाना बनाया जाए या ऐसी चीज में घसीटा जाए, जिसके लिए उन्होंने साइन अप नहीं किया?'
धनश्री ने पीआर स्टंट के दावों का खंडन करते हुए कहा, 'मेरी मां कोई पीआर गेम नहीं खेल रही थीं. वह सिर्फ एक गर्वित मां हैं. कुछ लोगों ने उस पल को तोड़-मरोड़कर पेश किया, लेकिन मैंने इसे अपने परिवार या काम पर असर नहीं डालने दिया. मैं ऑनलाइन शोर से उसी समय से जूझ रही हूँ, जब मैं इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर गाने कवर करके वायरल हुई थी.'
धनश्री ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अपने तलाक (20 मार्च 2025) के बाद भारी ट्रोलिंग और गलत कहानियों का सामना किया. कुछ लोगों ने उन्हें 'गोल्ड डिगर' तक कहा, क्योंकि तलाक में उन्हें 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मिला. धनश्री ने कहा कि उनकी प्रसिद्धि किसी रिश्ते की वजह से नहीं, बल्कि उनके काम की वजह से है.
उन्होंने बताया, 'लोग कहते हैं कि मेरी शोहरत एक रिश्ते से जुड़ी है, लेकिन यह सच नहीं. मैंने इंडस्ट्री में पहले ही अपनी पहचान बना ली थी. ट्रोलिंग और नकारात्मकता प्रसिद्धि का हिस्सा हैं, लेकिन मैं अब उन चीज़ों पर ध्यान देती हूँ, जो मायने रखती हैं—मेरा काम, मेरा विकास और मेरे समर्थक.'