कभी महीने में कमाए 500 रुपए, फिर श्वेता तिवारी यूं बनी करोड़ों की मालकिन


Antima Pal
2025/06/15 13:53:05 IST

12 साल की उम्र में कर दिया था काम शुरू

    4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मी श्वेता ने 12 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था.

Credit: Social Media

छोटा-मोटा काम करके किया गुजारा

    उस समय वह एक ट्रैवल एजेंसी में छोटा-मोटा काम करती थीं.

Credit: Social Media

इतनी थी पहली सैलरी

    जहां उन्हें 500 रुपये महीने की तनख्वाह मिलती थी.

Credit: Social Media

'कलीरें' से की अपने करियर की शुरुआत

    अभिनय का सपना लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया और 1999 में दूरदर्शन के सीरियल 'कलीरें' से अपने करियर की शुरुआत की.

Credit: Social Media

'कसौटी जिंदगी' से मिली पहचान

    लेकिन उन्हें असली पहचान मिली एकता कपूर के सुपरहिट शो 'कसौटी जिंदगी' से, जहां प्रेरणा शर्मा के किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

Credit: Social Media

कई हिट शोज में किया काम

    इसके बाद श्वेता ने 'नागिन', 'परवरिश', और 'बेगूसराय' जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया.

Credit: Social Media

एक्टिंग और खूबसूरती ने जीता दिल

    उनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Credit: Social Media

'बिग बॉस 4' का खिताब किया था अपने नाम

    2010 में वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' की विनर बनीं, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया.

Credit: Social Media

अब करोड़ों में राज करती हैं हसीना

    रिपोर्ट्स की माने तो श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति 81 करोड़ की है.

Credit: Social Media
More Stories