Prajakta Koli Engaged: फिल्म 'जुग-जुग जियो' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली प्राजक्ता कोली के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड वृषांक कनल संग सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी खुद प्राजक्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. बता दें कि एक्टर के अलावा प्राजक्ता एक जानी-मानी यूट्यूबर भी हैं, जिनके चैनल पर 7 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: बुमराह की तूफानी गेंद, केएल राहुल की सुपरमैन डाइव, कुछ यूं शिकार बने कुसल परेरा, देखें वीडियो
प्राजक्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस और यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वृषांक, अब मेरा एक्स बॉयफ्रेंड है.' ऐसा इसलिए क्योंकि प्राजक्ता ने वृषांक से ही सगाई की है तो इस हिसाब से वो अब उनके मंगेतर बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- वो 'पिशाचिनी', जिसे कच्चा आटा खाना और भूतों से बात करना पसंद है.. देखें तस्वीरें
प्राजक्ता के इस पोस्ट पर आम आदमी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाईयां दी हैं. एक्ट्रेस की नई जिंदगी की शुरुआत देख हर कोई खुशी से झूम उठा है. अनिल कपूर ने भी प्राजक्ता की इस तस्वीर पर 'जुग-जुग जियो' लिखकर उन्हें आशीर्वाद दिया है. वहीं, नेहा कक्कड़, सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, सारा तेंदुलकर ने भी प्राजक्ता की सगाई पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बता दें इस पोस्ट पर महज कुछ घंटो में 11 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कॉमेंट भी किया है.
यह भी पढ़ें- 'मैं दिन में 10 बार रोती थी..' परिणीति चोपड़ा की जिंदगी का वो कड़वा सच
प्राजक्ता कोली पिछले 7 सालों से वृषांक कनल को डेट कर रही हैं. नेपाल में रहने वाले वृषांक पेशे से एक वकील हैं. प्राजक्ता आए दिन वृषांक के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है.
यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- सेल्फ स्टाइल्ड सेकुलरिज्म का चौधरी