वो 'पिशाचिनी', जिसे कच्चा आटा खाना और भूतों से बात करना पसंद है.. देखें तस्वीरें


टीवी की 'पिशाचिनी'

    टीवी की दुनिया में 'पिशाचिनी' के नाम से मशहूर नायरा बनर्जी इन दिनों काफी चर्चा में हैं.

Credit: insta/nyra_banerjee

'खतरों के खिलाड़ी'

    नायरा को हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 में देखा गया, यहां उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है.

Credit: insta/nyra_banerjee

अजीबो-गरीब खुलासे

    इस रियलिटी शो के दौरान नायरा बनर्जी ने कई अजीबो-गरीब खुलासे किए हैं.

Credit: insta/nyra_banerjee

अतरंगी आदत

    नायरा ने रोहित शेट्टी के सामने अपनी अतरंगी आदतों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें भूतों के बात करना पसंद है.

Credit: insta/nyra_banerjee

आत्माएं दिखती हैं

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें आत्माएं दिखती हैं. नायरा के अनुसार वो उन्हें न सिर्फ देख सकती हैं बल्कि बातें भी करती हैं.

Credit: insta/nyra_banerjee

भूतों से बात

    नायरा ने कहा कि वो भूतों से बात करती हैं इसलिए उन्हें टीवी शो 'पिशाचिनी' में 'रात रानी' का रोल भी मिला है.

Credit: insta/nyra_banerjee

कच्चा आटा

    नायरा इतने पर शांत नहीं हुईं. उन्होंने आगे बताया कि वो कच्चा आटा और मक्खन एकसाथ खाती हैं.

Credit: insta/nyra_banerjee

पॉटी करना

    सुनने में जरा अजीब लगे लेकिन नायरा ने यह भी कहा है कि उन्हें पॉटी करना पसंद है.

Credit: insta/nyra_banerjee

असली नाम

    बता दें कि नायरा बनर्जी का असली नाम मधुरिमा बनर्जी है. लेकिन उन्होंने मधुरिमा तुली की वजह से अपनी स्क्रीन नेम बदल लिया था.

Credit: insta/nyra_banerjee

View More Web Stories